मेडिकल कॉलेज एवं रिसर्च सेंटर दे रहा टाउनशिप में वैक्सीनेशन की सुविधा

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: April 4, 2021

इंदौर : जिला प्रशासन द्वारा इंदौर में करीब 150 शहरी एवं 100 ग्रामीण केंद्रों में निशुल्क वैक्सीन लगवाए जा रहें हैं,वहीं मेडिकल कॉलेज एवं रिसर्च सेंटर के माध्यम से दी जा रही है, टाउनशिप के सदस्यों को टाउनशिप में ही वैक्सीन लगवाने की सुविधा।


रविवार को कासा ग्रीन टाउनशिप बिल्डर सुनील अग्रवाल एन्ड एसोसिएट्स द्वारा इंडेक्स मेडिकल कॉलेज एवं रिसर्च सेंटर के माध्यम से लगाया गया वैक्सीन कैम्प,जहाँ आपकी मुस्कान जन जागृति समिति सँस्था सचिव शालिनी रमानी ने टाउनशिप के रहवासियों को वैक्सीन के फायदे बताते हुए बताये,आयुर्वेद तुलसी ड्रॉप्स एवं तलवों पे एक्यूप्रेशर पॉइंट्स द्वारा फुट मसाज के फायदे।

टाउनशिप से करीब 90 लोगों ने लगवाई वैक्सीन और अन्य टाउनशिप को भी वैक्सीन कैम्प लगाने को प्रेरित किया.