MP Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 का मतदान 17 नवंबर को हुआ। जिसके बाद से ही प्रदेश में मतगणना की तैयारी जोरों शोरों पर है। मतदान के बाद भी नेता आराम के मूड में नजर नहीं आ रहे। इसी बीच पीसीसी चीफ कमलनाथ ने प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों से कांग्रेस के प्रत्याशियों को भोपाल बुलाया है।
जानकारी के अनुसार ऐसा कहा जा रहा है कि कमलनाथ सभी प्रत्याशियों को विशेष ट्रेनिंग देने वाले हैं। कमलनाथ की तरफ से निर्देश सभी प्रत्याशियों तक भेज दिए गए हैं। 26 नवंबर को कांग्रेस अपने सभी प्रत्याशियों को मतगणना की ट्रेनिंग देगी।
सबसे पहले कमलनाथ अपने सभी 230 प्रत्याशियों को ट्रेनिंग देंगे इसके बाद सभी प्रत्याशी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में पहुंचकर अपने-अपने बूथ एजेंटों को ट्रेनिंग देंगे। इससे साफ पता चल रहा है कि कांग्रेस फुल मूड में है। कमलनाथ इस बार कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं।
इतना ही नहीं वोटिंग के बाद कमलनाथ ने एक सर्वे भी कराया है। जिसमें सभी 230 विधानसभा सीटों पर हुई वोटिंग के बाद की स्थिति का अंदाजा लगाया जा रहा है। इस बार प्रदेश में मतदान का प्रतिशत अच्छा रहा।