पिता इरफान खान के नक्शे कदम पर खुद का मुकाम ढूंढने निकला बाबिल खान

Suruchi
Published:

हमारे भारत में एक कहावत बड़ी मशहूर है। बाप शेर तो बेटा सवा शेर, इस कहावत को सच साबित करने के लिए एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान बॉलीवुड में दस्तक दे चुके हैं। बाबिल खान अपने पिता के दौर से काफी अलग है, लेकिन इसके बाद भी बाबिल खान में इरफान खान की झलक नजर आती है।

बाबिल खान को बॉलीवुड इंडस्ट्री में आए हुए अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है लेकिन उनका आगाज शानदार दिखाई दें रहा है। बाबिल खान बॉलीवुड की दुनिया के सरताज बादशाह के बेटे हैं। सबसे अफसोस की बात ये है की वो बादशाह अब नहीं रहा। लेकिन उसकी बादशाहत आज भी जिंदा है। इरफान खान की छवि आज भी लोगों के दिलों में हैं और उसी राह पर उनके बेटे बाबिल खान निकल चुके हैं। जानकारी के मुताबिक द रेलवे मैन में उनकी एक्टिंग बहुत अच्छी है।

तेरी कॉर्बन कॉपी हूं मैं

इरफान खान के बेटे बाबिल खान की मूवी द रेलवे मैन में उन्हें के के मेनन, आर माधवन और देव्येंदु शर्मा के साथ काम करने का मौका मिला है। बाबिल खान रोल उस शख्स के ऊपर बनाया गया है जिसने भोपाल गैस ट्रैजडी में लोगों की जान बचाई थी। बाबिल खान के अंदर पिता इरफान सा ठहराव है और बाबिल खान की आंखें भी काफी एक्सप्रेसिव हैं। ऐसे में बाबिल का ये सफर पिता की ही तरह शानदार हो यही कामना है।