महाराष्ट्र: कोरोना को लेकर कैबिनेट बैठक संपन्न, लॉकडाउन जैसी पाबंदिया लागू

Rishabh
Published on:

मुंबई: देश में कोरोना ने एक बार फिर अपनी रफ़्तार तेज़ कर ली ऐसे में सबसे ज़्यादा संक्रमितों की संख्या में महाराष्ट्र ने सरे रिकॉर्ड तोड़ दिए है. राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर आज राज्य के मंत्रियो की एक बैठक संपन्न हुई है, जिसमे कई बड़े निर्णय लिए गए है।

बता दें कि महाराष्ट्र में आज संपन्न हुई कैबिनेट बैठक में पूर्णतः लॉकडाउन का निर्णय नहीं लिया गया है, जबकि इसकी जगह अब कोरोना की रोकथाम के लिए कड़े नियम लागू किये गए है। राज्य सरकार के ये सभी निर्देश कल यानि कि सोमवार शाम 8 बजे से लागू हो जायेंगे।

आज की कैबिनेट बैठक में होटल और रेस्टोरेंट में भीड़ जुटने या बैठकर खाने पर भी प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया है केवल यहां खाना टेक अवे सिस्टम लागू होगा। साथ ही आज की इस बैठक में मुंबई में बड़ी फिल्मो की शूटिंग के लिए भी इजाजत नहीं दी गई है।

साथ ही कैबिनेट ने फैसला लिया है कि आवश्यक सेवाओं में लगे लोगों को ही रात में निकलने की अनुमति रहेगी, इसके अलावा महाराष्ट्र में सभी पार्क, खेल मैदान और सार्वजानिक स्थान के साथ थिएटर भी बन रहेंगे। इतना ही नहीं अब इन नए नियमो के अनुसार महाराष्ट्र में रात 8 बजे से सुबह 7 तक सिर्फ जरुरी सेवाओं के लिए ही छूट दी गई है।