IND vs AUS Final : रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला जाना है जिसको लेकर पूरा देश ही नहीं दुनिया भी काफी ज्यादा उत्साहित नजर आ रही है। फाइनल मैच को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहुंचेंगे।
फाइनल मुकाबला देखने के लिए देश ही नहीं दुनिया भर से कई दिग्गज लोग नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचेंगे इसको लेकर भी जानकारी सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो 100 से ज्यादा चार्टर्ड प्लेन अहमदाबाद में उतर सकते हैं जिसमें कई बड़े नाम शामिल है। पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का नाम पहले ही सूची में सामने आ चुका है।
लेकिन अब एक और लिस्ट सामने आई है, जिसमें कई बड़े लोगों के नाम शामिल है। दरअसल, जिन वीवीआईपी गेस्ट की सूची सामने आई है उसमें पीएम और कई केंद्रीय मंत्रियों के साथ-साथ सुप्रीम कोर्ट और गुजरात हाई कोर्ट के जस्टिस और पूर्व जस्टिस के अलावा 8 से ज्यादा राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे।
इतना ही नहीं फिल्म जगत के कोई दिग्गज भी फाइनल मुकाबला देखने के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचेंगे, वहीं क्रिकेट जगत के भी दिग्गज रविवार को स्टेडियम में नजर आने वाले हैं। आपको बता दें कि, न्यूजीलैंड को हराकर भारत ने सेमीफाइनल में कदम रखा है, वहीं ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर।
भारत से शामिल होने वाले कुछ वीवीआईपी गेस्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री
केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया
असम, मेघालय समेत 8 राज्यों के मुख्यमंत्री
तमिलनाडु सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन
आरबीआई गवर्नर
नीता अंबानी (परिवार के साथ)
उद्योगपति लक्ष्मी मित्तल (परिवार के साथ)
बॉलीवुड के कई अभिनेता
विदेशों से शामिल होने वाले वीवीआईपी गेस्ट
ऑस्ट्रेलिया के उप-प्रधानमंत्री
ऑस्ट्रेलियाई प्रतिनिधिमंडल
सिंगापुर, अमेरिका, यूएई के राजदूत
अन्य वीवीआईपी मेहमान
सुप्रीम कोर्ट से जस्टिस और पूर्व जस्टिस
गुजरात हाई कोर्ट के जस्टिस और पूर्व जस्टिस
अन्य राज्यों के न्यायालयों के न्यायाधीश