इन दिनों डीप फेक वीडियो की खूब चर्चा हो रही है। रश्मिका मंदाना, कैटरीना कैफ के बाद अब काजोल का भी डीप फेक वीडियो सामने आया है। डीप फेक एक ऐसी तकनीक है जिसमें असली और नकली का फर्क पता करना बहुत मुश्किल होता है। बीते एक महीने में कई डीप फेक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हुए है।
अब काजोल का एडिटेड वीडियो सामने आया है। असली क्लिप में इनफ्लुएंसर रोसी ब्रिन है, जिन्होंने टिक टोक पर वीडियो शेयर किया था। वीडियो में डीप फेक टेक्नोलॉजी की मदद से इनफ्लुएंसर के चेहरे को काजोल के चेहरे से बदल दिया गया है। एडिटेड वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि काजोल कैमरे के सामने कपड़े बदल रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक असली वीडियो टिक टोक पर 5 जून को ‘गेट रेडी विद मी’ ट्रेंड के साथ शेयर किया गया था। वीडियो में काजोल के चेहरे के साथ छेड़छाड़ की गई है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की वजह से असली और नकली का पता लगाना बहुत मुश्किल हैं।
रश्मिका मंदाना और कैटरीना कैफ के फर्जी वीडियो वायरल होने के बाद अमिताभ बच्चन समेत कई सेलिब्रिटी ने डीप फेक तकनीक को लेकर गहरी चिंता जताई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल में डीप फेक वीडियो को लेकर भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया था।