ईद के पहले ईदी पर मिली चांद पर जमीन, कंपनी ने दिया ऐसा गिफ्ट

Rishabh
Published on:

नई दिल्ली: बचपन से हर बच्चे को चाँद पर जाने का कोई न कोई सपना जरूर आता है, या फिर किसी खास के लिए कही जाने वाली बात में चाँद पर घर बनाने की बात भी आपने भोत बार सुनी होगी, लेकिन नोएडा के एक शख्श के यह सपना सच हुआ है। यहां पर एक वर्कर काम से उसकी कंपनी इतनी खुश हुई कि उसे ‘चांद पर जमीन’ ही रिवॉर्ड में दे दी।

ईद के पहले ईदी में मिला ‘चांद का टुकड़ा’-
एक मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक दरभंगा के इफ्तिखार रहमानी को उसके काम से खुश होकर कंपनी ने चाँद का टुकड़ा यानि की चाँद पर एक जमीन का हिस्सा दे दिया, बता दें कि इफ्तिखार रहमानी नोएडा की एआर स्टूडियोज कंपनी में काम करते हैं, यह कंपनी सॉफ्टवेयर डेवेलपमेंट विशेषकर आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का काम करती है. इस बात के बाद ऐसा कहां जा रहा है कि इफ्तिखार को ईद का चांद दिखने से पहले ही ईदी में ये ‘चांद का टुकड़ा मिल गया।

किसने दिया ये गिफ्ट-
दरअसल एआर स्टूडियोज ने अमेरिका की कंपनी ल्यूना सोसायटी इंटरनेशनल के लिए सॉफ्टवेयर बनाया था, और इस सॉफ्टवेयर को बनाने में इफ्तिखार रहमानी की एहम भूमिका थी, और जिस कंपनी के लिए उन्होंने यह सॉफ्टवेयर बनाया है वो खुद चाँद पर जमीन बेचने का काम करती है, और इफ्तिखार रहमानी के काम से खुश होकर कंपनी ने उन्हें चांद पर एक एकड़ जमीन गिफ्ट की है।