MP Election : नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे की बढ़ी मुश्किलें, करोड़ो की डील का तीसरी वीडियो वायरल

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: November 14, 2023

MP Election 2023 : मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर रामू अपने एक के बाद एक तीन वायरल वीडियो को लेकर चर्चाओं का विषय बने हुए हैं, जिस पर अब कांग्रेस भी निशाना साधती हुई नजर आ रही है।


बता दें कि, विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय मंत्री के बेटे का वीडियो वायरल होने से उनकी काफी मुसीबत बढ़ गई है। मीडिया के सामने आने के बाद उनसे वायरल वीडियो को लेकर ही सवाल किए जा रहे हैं, लेकिन वे इस सवालों के जवाब तक नहीं दे पा रहे हैं। मंगलवार को भी देवेंद्र प्रताप सिंह तोमरका तीसरा वीडियो वायरल हुआ है।

इस वीडियो में भी हजारों करोड़ की डील की बात हो रही है। इतना ही नहीं वीडियो की पुष्टि भी उस व्यक्ति द्वारा की गई है, जिससे देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर ने बाद कि है। बता दें कि, पहले दो वीडियो सामने आए थे। उनमें भी 100 और 500 करोड़ की बातें हुईं थीं। लेकिन तीसरे वीडियो में डील 10 हजार करोड़ तक पहुंच गई है।

मंगलवार को जैसे ही तीसरा वीडियो वायरल हुआ। इसके बाद प्रदेश की राजनीति में हलचल पैदा हो गई है। कांग्रेस अब वीडियो के लिए ED ओर CBI से  जांच करवाने की मांग कर रही है। वीडियो भी ऐसे समय पर सामने आए हैं, जब 17 को चुनाव होना है, जिसमें खुद केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर बीजेपी की तरफ से प्रत्याशी है।