PM Modi in Jhabua : देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज मध्यप्रदेश के दौरे पर है। फिलहाल पीएम मोदी झाबुआ में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि, कांग्रेस चुनावी टक्कर में शामिल नहीं है, वह बड़ी हार की तरफ जा रही है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा-कांग्रेस आदिवासियों को वोट बैंक समझती है, जिसको लेकर आदिवासियों में कांग्रेस को लेकर भारी आक्रोश है। आदिवासी ने कांग्रेस को नकारा है। उनका कहना है कांग्रेस के लोग केवल फोटों के लिए आते है। कांग्रेस के समय आदिवासी क्षेत्र बदहाल थे। कांग्रेस ने बच्चों को भी सही पोषण नहीं दिया और गरीबों के साथ अन्याय किया।
भाजपा का संकल्प पत्र मध्य प्रदेश को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा। झाबुआ में मेरे परिवारजनों का ये जनसैलाब हर बूथ पर कमल खिलाने का संकल्प ले चुका है। https://t.co/3CgH42D4pP
— Narendra Modi (@narendramodi) November 14, 2023
इतना ही नहीं पीएम मोदी ने आगे कांग्रेस पर हमला करते हुए यह भी कहा कि ‘कांग्रेस नेता गरीबों की झोपड़ी में जाकर फोटो खिंचवाते थे। एक बार खुद की फोटो चमक गई, फिर उन आदिवासी परिवारों को भूल जाते थे। ये ड्रामा नाना, दादी, पिता… सभी ने किया। कांग्रेस बहुत बड़ी हार की तरफ बढ़ रही है। वह चुनाव टक्कर में शामिल नहीं है’।
PM मोदी Live : -400 प्रति बोरा तेन्दु पत्ता खरीदेंगे।
-केजी से पीजी तक बेटियों को मुफ्त शिक्षा देंगे।
-कांग्रेस से लोगो को सावधान रहना है।
-डबल इंजन की सरकार से विकास तेज हो रहा।
-कांग्रेस लोगों को भ्रमित करती है।
-जब -जब कांग्रेस आई तबाही ही लाई।
– घर-घर पानी पहुँचाना बीजेपी का मिशन।
– कांग्रेस में निजी स्वार्थ सर्वोपरि।