जब कभी भी प्रदूषण का नाम सामने आता है तो सभी के दिमाग में दिल्ली शहर का नाम जरूर आता है। साधारण दिनों में ही दिल्ली में कोई कम प्रदूषण नहीं रहता। अब दिवाली पर दिल्ली एनसीआर में आतिशबाजी और पटाखे ने प्रदूषण का लेवल फिर बढ़ा दिया है। दिल्ली में चारों तरफ धुआं ही धुआं देखने को मिल रहा है।
दिवाली की शाम तक जो एक्यूआई 218 था, वह दिवाली के अगले दिन बढ़कर 999 तक बढ़ गया। सबसे बुरा हाल तो इस वक्त इंडिया गेट पर मचा हुआ है। इसके अलावा दिल्ली के आनंद विहार, जहांगीरपुरी, आर के पुरम,q ओखला श्रीनिवासपुरी, वजीरपुर, बवाना और रोहिणी में भी प्रदूषण से बुरा हाल है।
प्रदूषण बढ़ने की साथ-साथ विजिबिलिटी भी बहुत कम हो गई है। सबसे ज्यादा इंडिया गेट के आसपास हालत खराब देखने को मिल रही है। बताया जा रहा है कि इंडिया गेट से 100 मीटर दूर तक भी साफतौर पर देखना मुश्किल हो गया है। हालांकि इस बार यह पहली बार नहीं हुआ है। दिल्ली में हर दिवाली पर ऐसा ही हाल देखने को मिलता है।