अस्पताल में भर्ती हुए सचिन तेंदुलकर, 5 दिन पहले ही हुए थे संक्रमित 

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: April 2, 2021
sachine tengulkar

कोरोना से जूझ रहे किक्रेटर सचिन तेंदुलकर को हाल ही में अस्पताल में भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है कि सचिन तेंदुलकर को 27 मार्च को कोरोना हुआ था। जिसके बाद उन्होंने खुद को होम क्वारंटीन कर लिया था। लेकिन उनकी तबियत बिगड़ती गई। ऐसे में डॉक्टर की सलाह पर अब वह  अस्पताल में भर्ती हो गए है। इसकी जानकारी सचिन ने खुद ट्वीट के जरिए दी है।

बता दे, उन्होंने  हाल ही में रायपुर में पूर्व क्रिकेटरों के ‘रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज चैलेंज’ टूर्नामेंट में भाग लिया था। जिसके बाद उन्होंने ट्वीट किया, आपकी प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद। चिकित्सीय सलाह के तहत एहतियात के तौर पर मुझे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुझे कुछ दिनों में घर वापस आने की उम्मीद है।

ध्यान रखें और सभी को सुरक्षित रखें, हमारे विश्व कप की 10वीं वर्षगांठ पर सभी भारतीयों और मेरे साथियों को बधाई। जानकारी के अनुसार, पिछले हफ्ते ही सचिन ने रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के दौरान इंडिया लीजेंड्स टीम की कप्तानी करते हुए टीम को फाइनल जिताया था। इसमें भारत ने श्रीलंका लीजेंड्स को हराया था।