Big Boss 17: सोनिया बंसल ने बिग बॉस से निकलते ही विक्की जैन को लेकर कही ये बात, खोले कई राज

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: October 30, 2023

सलमान खान का मोस्ट कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 17 इन दिनों चर्चा में बना हुआ है। सीजन 17 को अभी दो ही हफ्ते हुए हैं लेकिन इस सीजन ने तहलका मचा कर रख दिया है। पिछले रविवार घर से एक सदस्य बेघर हो गया।

बिग बॉस 17 में सोनिया बंसल दूसरे हफ्ते बेघर हो चुकी है। सना और सोनिया दोनों को ही ऑडियंस से कम वोट मिले। आपको बता दें, बिग बॉस के घर में सना और सोनिया के बीच वोटिंग के आधार पर घरवालों को यह फैसला लेना था ।

मीडिया से बातचीत करने के दौरान जब सोनिया से पूछा गया कि क्या विक्की जैन घर को अपने इशारों पर चलाना चाहते हैं, क्या वे इस घर के मास्टरमाइंड है, तो सोनिया ने जवाब देते हुए कहा कि विक्की इस शो का मास्टर माइंड नहीं हो सकता है। वह सिर्फ मस्ती करना चाहता है। सोनिया ने आगे कहा कि विक्की हमेशा यह कोशिश करते रहते हैं कि लोगों के बीच में मजाक मस्ती चलती रहे, और कुछ भी नहीं।