Delhi : दिवाली के पहले ही प्रदूषण ने किया जीना मुश्किल, दिल्ली NCR के लोगों का घुटने लगा दम

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: October 30, 2023

Delhi: दिल्ली एनसीआर में सुबह शाम अब हल्की ठंड महसूस होने लगी है। दिवाली को करीबन 15 दिन बचे हुए हैं। दिवाली के पहले ही प्रदूषण ने दिल्ली में हाहाकार मचा रखा है। दिल्ली में सोमवार का एयर क्वालिटी इंडेक्स 322 दर्ज किया गया जो बहुत खराब श्रेणी में माना जाता है।


नोएडा में सोमवार को AQI रिकॉर्ड किया गया है जो बेहद खराब कैटेगरी में आता है। मौसम विभाग के रिपोर्ट के अनुसार देखा जाए तो बीते 24 घंटे में दिल्ली का AQI बढ़कर 347 श्रेणी में दर्ज किया गया है जो की बहुत बेकार साबित होता है। अगर बात करें 29 अक्टूबर की तो उस दिन औसत एक AQI 325 दर्ज किया गया था।

जिस तरह से दिल्ली का वातावरण देखने को मिल रहा है लोगों का दम घुट रहा है। लोगों को इस बात का टेंशन है कि अगर अभी से प्रदूषण इतना ज्यादा है तो दिवाली पर क्या होगा। वैज्ञानिकों के अनुसार फिलहाल हवाओं की स्पीड बहुत कम हो गई है और 5 नवंबर तक बारिश की कोई भी उम्मीद नहीं है। इसके चलते दिन भर सूरज निकलेगा और रात को हल्की ठंड रहेगी। बारिश न होने की वजह से प्रदूषण का लेवल और भी ज्यादा बढ़ने के आसार जताए जा रहे हैं।