IND vs ENG : इंग्लैंड के सामने टीम इंडिया ने बदली अपनी रणनीति, प्लेइंग 11 में होगी इस दिग्गज की वापसी!

Deepak Meena
Published on:

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच 29 अक्टूबर रविवार को वर्ल्ड कप का मुकाबला खेला जाना है। जानकारी के लिए बता दे कि, भारतीय टीम अब तक खेले गए पांच मुकाबले में जीत हासिल कर चुकी है और अंक तालिका में भी दूसरे नंबर पर बनी हुई है। भारतीय टीम का अब तक का वर्ल्ड कप सफर काफी शानदार रहा है।

लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ टोटल होने की वजह से ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को बाहर बैठना पड़ा है, जिसकी वजह से टीम इंडिया की थोड़ी चिंता जरूर बढ़ गई है। क्योंकि इंग्लैंड को हराना भारत के लिए काफी मुश्किल रहा है ऐसे में कल होने वाले मुकाबले को लेकर भारतीय टीम अपनी रणनीति बदल सकती है और प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

गौरतलब है कि, हार्दिक पांड्या के बाहर होने के बाद मोहम्मद शमी और सूर्यकुमार यादव को जगह मिली है मोहम्मद शमी पिछले मुकाबले में काफी शानदार गेंदबाजी करते हुए उन्होंने पांच विकेट चटकाए थे। ऐसे में माना जा रहा है कि इंग्लैंड के सामने उन्हें मौका दिया जा सकता है। देखा जाए तो यदि भारतीय टीम इंग्लैंड के के सामने गेंदबाजों को बढ़ाती है तो सूर्यकुमार यादव को बाहर बैठना होगा।

ऐसा होता है तो उनकी जगह पर शार्दुल ठाकुर या फिर स्पिन के जादूगर कहे जाने वाले आर अश्विन को टीम में मौका मिल सकता है। लखनऊ की पिच की बात की जाए तो स्पिनर को यहां अच्छा फायदा मिलने की पूरी उम्मीद है। अब यदि ऐसा होता है तो मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी में से किसी एक का चुनाव करना होगा जो कि भारतीय टीम के लिए काफी ज्यादा डिफिकल्ट है।

भारत की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी