MP कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग में प्रदेश उपाध्यक्ष बने अग्रवाल वैश्य समाज के वरिष्ठ समाजसेवी अमिताभ सिंघल

Deepak Meena
Published on:

इंदौर : चालीस वर्षों से कांग्रेस की राजनीत में सक्रिय अग्रवाल वैश्य समाज के वरिष्ठ समाजसेवी , प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता रहे कांग्रेस नेता अमिताभ सिंघल (इंदौर) को पूर्व मुख्यमंत्री एवम प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने योग्यता के आधार पर पदोन्नत कर बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग का प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया है , प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने पीसीसी चीफ कमलनाथ के निर्देश पर नियुक्ति पत्र जारी किया है.

उल्लेखनीय है की सिंघल पत्रकारिता एवम जनसंचार में स्नातक , वाणिज्य, अंतरराष्ट्रीय व्यापार प्रबंधन में स्नातकोत्तर एवम आयुर्वेद रत्न शैक्षणिक योग्यता के साथ ही कांग्रेस के वर्षों पुराने अनुभवी कार्यकर्ता हैं और पूर्व में युवक कांग्रेस महासचिव, शहर कांग्रेस महामंत्री, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता , सांसद प्रतिनिधि, सामाजिक संगठनों में प्रादेशिक पदों पर महती दायित्वों को बखूबी निर्वहन कर चुके हैं , सम्पूर्ण मध्यप्रदेश उनका कार्यक्षेत्र रहेगा.

सिंघल ने नियुक्ति के लिए पूर्व मुख्यमंत्री पीसीसी चीफ कमलनाथ एवम मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा का आभार व्यक्त करते हुए कहा है साथी प्रवक्ताओं और मीडिया टीम के साथ मजबूती से मीडिया में कांग्रेस का पक्ष रखेंगे और कमलनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में कांग्रेस की जनोन्मुखी सरकार बनाने के लिए कृतसंकल्पित होकर कार्य करेंगे

सिंघल की नियुक्ति पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला, पूर्व प्रभारी जेपी अग्रवाल, सांसद नकुल नाथ , वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा, सुरेश पचौरी, अरुण यादव, कांतिलाल भूरिया, अजय सिंह,संगठन प्रभारी राजीव सिंह, प्रवीण कक्कड़, पियूष बबेले,शोभा ओझा, अर्चना जायसवाल, कैप्टन रुद्र भानु सोलंकी, सुरजीत सिंह चढ्ढा, सदाशिव यादव, गोलू अग्निहोत्री , विधायक जीतू पटवारी ,संजय शुक्ला,विशाल पटेल, पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल,चिंटू चोकसे, राजा मांघवानी, अनुरोध जैन, दिलीप गर्ग, अजय अग्रवाल आदि ने बधाई दी है.