Karwa Chauth Remedy: कुछ ही दिन शेष हैं फिर महिलाओं के सबसे प्रिय व्रत अर्थात करवा चौथ का आगाज हो जाएगा। जिसका इंतजार प्रत्येक सुहागन स्त्री को रहता है। करवा चौथ पर महिलाएं अपने स्वामी अर्थात अपने पति परमेश्वर की लंबी आयु की इच्छा मन में रखते हुए पूरे दिन निर्जला व्रत रखती हैं। जहां वो संध्याकाल के वक्त चंद्रदेव की विशेष पूजा आराधना करती हैं aurn फिर अपने प्रियतम को देखने के बाद ही अपने उपवास को तोड़ती हैं।
आपको बता दें कि इस दिन महिलाएं सौलह श्रृंगार कर अपने प्रियतम अर्थात अपने पति की लंबी आयु की मुराद मन में रखते हुए कई सारे उपाय करती हैं। जहां वे अपने दांपत्य जीवन को खुशहाल बनाने के लिए कई सारे जतन करती रहती हैं। ऐसे में हिंदू पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक कुछ ऐसे अद्भुत उपाय बताए गए हैं जिन्हें अगर ब्याहता करवा चौथ के दिन अपना लें तो मियां बीवी के रिश्ते अपने आप सुधार जाते हैं और जहां इसमें प्यार के साथ साथ मिठास भी बढ़ने लगती हैं उनका सांसारिक जीवन खुशियों से भर जाता हैं। आइए फिर विस्तार से जानते हैं करवा चौथ पर वो ऐसे कौनसे उपाय अपनाएं जिनसे आपके दिलों में दिन ब दिन मिठास बढ़ती रहें।
शुभ मुहूर्त (Karwa Chauth 2023 Shubh Muhurat)
दरअसल हिंदी पंचांग के अनुसार इस वर्ष भी चौथ का व्रत 1 नवंबर 2023 बुधवार को रखा जाएगा। इस उपवास को दरअसल कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 31 अक्टूबर मंगलवार को रात्रि 9.30 बजे से आगाज होने के साथ 1 नवंबर रात 9 बजकर 19 मिनट तक चलेगी। करवा चौथ की पूजा 1 नवंबर को सायंकाल 5 बजकर 44 मिनट से 7 बजकर 2 मिनट तक किया जा सकता है।
जानें श्रृंगार का महत्व
इस दिन आप जगत जननी मां पार्वती को पूजा के बीच पूरे सौलह श्रृंगार की सामग्री जरूर भेंट करें। जिससे आपके वैवाहिक जीवन में खुशनुमा माहौल बना रहें। इसके लिए करवा चौथ के दिन समस्त सुहागनों को और खुदको भी सौलह श्रृंगार से सजना संवरना चाहिए। सौलह श्रृंगार में अपने हस्त में एक हरी चूड़ी को अवश्य ही पहन रखे। .
भगवान गणेश को लगाएं इस चीज का प्रसाद
करवा चौथ वाले दिन पूजा के उपरांत भगवान श्री गणेश को गुड़ का प्रसाद भी जरूर चढ़ाना चाहिए। ऐसी मान्यता है कि इससे हसबैंड वाइफ के रिलेशन में काफी ज्यादा मिठास आती है। इसके अतिरिक्त वैवाहिक जीवन में किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं आए उसके लिए प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश के समक्ष सिद्धिविनायक मंत्र का जाप करते हुए अपनी कामना की पूर्ति हेतु पूजा आराधना करना चाहिए।
इन नियमों का जरूर करें विशेष पालन
करवा चौथ वाले दिन स्त्रियों को इस चीज का ध्यान हमेशा रखना चाहिए कि इस स्पेशल ओकेजन पर भूलकर भी ब्लैक या व्हाइट कलर के वस्त्र धारण ना करें। इसकी जगह आप लाल, पीले, हरे, नारंगी, गुलाबी या अन्य रंग के वस्त्रों को का इस्तेमाल कर सकते हैं। करवा चौथ पर रंगीन कपड़ों को पहनने के बाद अतिरिक्त सौलह श्रृंगार अवश्य ही करें। वहीं करवा चौथ की पूजा पूर्ण होने के पश्चात अपने घर के बड़ों अर्थात वृद्धि लोगो का आशीर्वाद जरूर लें।