भाजपा प्रत्याशी को सेवा करना नहीं आता और मुझे सेवा के सिवाय कुछ और नहीं आता – राजा मांधवानी

Suruchi
Published on:

इंदौर। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4 के कांग्रेस प्रत्याशी राजा मांधवानी ने कहा है कि इस क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी को जनता की सेवा करना नहीं आता है और मुझे सेवा करने के सिवाय कोई काम नहीं आता है। मांधवानी कल शाम को धार रोड पर रामकृष्ण बाग में आयोजित विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4 के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस सम्मेलन में पूरे विधानसभा क्षेत्र से भारी जनसेना उम्दा बड़ी संख्या में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से लेकर कार्यकर्ता तक इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए पहुंचे।

मांधवानी ने कहा कि मैंने आपके दिलों को जीत लिया है, अब चुनाव भी जीत जाएंगे। भाजपा के बहकावे में आने के बजाय अपना दिमाग लगाए। कांग्रेस सभी धर्म को साथ लेकर चलती है। भाजपा के पास में विकास का कोई मुद्दा नहीं है यह लोग केवल लड़ाना जानते हैं। मुझे सभी समाजों का साथ चाहिए , जो कि मुझे मिल रहा है। ऐसा विकास करेंगे कि आप लोग याद रखें। इस क्षेत्र में हम इतिहास रचेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी 5 साल में एक बार जनता के बीच वोट मांगने आती है। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि आपको सेवा करना नहीं आता और मुझे सेवा के सिवाय कुछ नहीं आता है।

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता चरण सिंह सपरा ने कहा कि मध्य प्रदेश में 18 साल से झूठ और लूट की राजनीति हुई। इससे पूरे प्रदेश की जनता त्रस्त है। सबसे बड़ा मुद्दा महंगाई, बेरोजगारी, किसान और आदिवासी उत्पीड़न तथा दलित उत्पीड़न का है। भाजपा विभाजन की राजनीति करना चाहती है। यह लड़ाई बड़ी है, सभी को मिलकर लड़ना होगी। इस क्षेत्र में चंदाखोरी ही नहीं चंदा चोरी करने वाले लोग भी है हमें ऐसे लोगों को हारना पड़ेगा।

इंदौर शहर कांग्रेस के अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा ने कहा कि यह चुनाव कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाने का चुनाव है। इस क्षेत्र में हमें केवल 20000 वोट पलटने हैं। यदि हम सब भीड़ गए तो यह कोई मुश्किल काम नहीं है। यदि हम ठान लेंगे तो कोई भी राजा भाई को चुनाव जीतने से नहीं रोक सकता। यह समय कांग्रेस का है। इस चुनाव को कांग्रेस के हर कार्यकर्ताओं को लड़ना है। हर समाज हमारे साथ है। हमें इन समाज के लोगों के बीच जाना होगा। इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष गोलू अग्निहोत्री ने कहा कि हर वार्ड से कांग्रेस के सारे कार्यकर्ता निकल कर बाहर आ गए हैं। हमारा बूथ सबसे मजबूत, हमारा मोहल्ला सबसे मजबूत के ध्येय से हमें काम करना होगा। तभी हम जीत दर्ज कर सकेंगे। अब 10 दिन की मेहनत में 5 साल का लाभ मिलेगा।

कांग्रेस नेता अक्षय बम ने कहा कि हमारा प्रत्याशी व्यापार करने के साथ-साथ समाज की सेवा भी करता है। दीपावली , जयंती मनाने के लिए चंदा उगाने वालों के खिलाफ यह चुनाव है। दुकान चलाने, ठेला लगाने वालों से पैसा मांगा जाता है। पिछले 33 साल में चंदा वसूलकर इस अयोध्या क्षेत्र को अयोध्या प्राइवेट लिमिटेड बना दिया गया है ।

हमारे प्रत्याशी का नाम और काम दोनों राजा है। आप अपनी गली मोहल्ले को छोड़कर मत जाना। वहां पर ईमानदारी से वोट डलवा दिया तो परिणाम बदल जाएगा। सबसे मुश्किल बूथ की जिम्मेदारी मुझे दे देना तो बताना। वरिष्ठ नेता राजेश शर्मा नेकहा कि आधे से ज्यादा क्षेत्र स्वर्गीय उजागर सिंह के द्वारा बसाया हुआ है । जहां पर हमारे वोट देने वाले हैं , वहां जाकर हमें काम करना होगा। बड़ी भीड़ से कुछ नहीं होगा। सिंधी समाज को नंदलाल माटा के बाद दूसरा सच्चा नेता मिला है।

पार्षद अयाज बेग ने कहा कि जब तक मतदान समाप्त न हो तब तक पोलिंग बूथ नहीं छोड़े । जब तक बोलिंग दल रवाना ना हो तब तक बूथ मत छोड़ो। इस विधानसभा क्षेत्र के दो वार्डो से तो कांग्रेस हमेशा जीतती है इस बार हम कम से कम आठ वार्डो से जीतेंगे। सचिन चौहान ने कहा कि इस क्षेत्र में कांग्रेस की दीवानगी खत्म नहीं हुई है ।चंद्रशेखर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने वाली है। उसमें आपका प्रतिनिधि होना आवश्यक है। इस क्षेत्र में जंगल राज्य में सभी घुटन महसूस कर रहे थे। यदि आपको आजादी चाहिए तो यहां से कांग्रेस प्रत्याशी को जीता कर भेजिए। वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेश मिंडा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार के समय पर बहुत से परिवारों का बिजली का बिल 100 और ₹50 का आता था। अब इन घरों में हजारों रुपए का बिल आता है।