दुनिया में वैसे तो घूमने के लिए बहुत सारी जगह है। लेकिन कुछ ऐसे स्थान भी होती है, जिनकी खासियत ही अलग होती है। यह अपने खासियत के बलबूते पर पहचाने जाते है। कोई इमारत अपनी ऊंचाई प्रसिद्ध है तो कोई अपने विशाल आकर की वजह से। आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे है जहां पूरा शहर जमीन के अंदर बसा हुआ है। आप भी यह सोचकर हैरान जरूर होंगे कि इंसान की जरूरतें जमीन के अंदर कैसे पूरी हो सकती है ? आइए जानते है इसके बारे में –
इस जगह सारी चीजें जमीन के अंदर बनी हुई है, जैसे – सुपरमार्केट, दुकान, होटल और चर्च जैसी सभी सुविधाएं शामिल है। इसका विस्तार अंडरग्राउंड रूप से हुआ है, जो पूर्ण सुविधाओं से भरपूर है। ये जगह साउथ ऑस्ट्रेलिया के रेगिस्तान में है। इस जगह का नाम का नाम कूबर पेडी है। ये एक ऐसी आकर्षित जगह है, जहां पर्यटक भरी मात्रा में दूर दूर से घूमने के लिए आते है।
कूबर पेडी को ओपल कैपिटल ऑफ द वर्ल्ड के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि ये जिस जगह पर मौजूद है वहां पर ओपल की बहुत सारी खदानें है। इनसे काफी महंगा रत्न प्राप्त होता है और इसे अंगूठी में लगाया जाता है। ये अनोखा स्थान जमीन के अंदर होने के कारण यहां शामिल चीजें लोगों को हैरान कर देती है। साथ ही यहां के लोग खाली खदानों में रहते है।