Indore News: कर बढाकर दी जा रही है नागरिको को सजा- विधायक संजय शुक्ला

Share on:

इन्दौर/31 मार्च 2021: महापौर प्रत्याशी- संजय शुक्ला, शहर कॉग्रस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल एवं नेता प्रतिपक्ष-फौजिया शेख अलीम के नेतृत्व मे कॉंग्रेस पार्षद दल आज दिनांक 31 मार्च को निगम आयुक्त-प्रतिभा पाल कोज्ञापन देकर नगर पालिक निगम, इन्दौर व्दारा गत दिनों बिना बजट बैठक बुलाये एवं शहर के जनप्रतिनिधियों को नजरअन्दाज कर अप्रत्यक्ष रूप से नया सिवरेज कर, जलकर, कचरा शुल्क एवं सम्पत्तिकर व अन्य करों मे अप्रत्यक्ष रूप वृद्धि कर, सख्ती से वसूली की जा रही है। कोरोना महामारी ने लोगो के रोजगार, धन्धे छिन लिये है, गरीब नागरिको की भुखे मरने की नौबत आ गई है, एक ओर जहाँ अनेको धार्मिक, परमार्थिक संस्थाऐं कोरोना महामारी से जूझ रहें नागरिको को भोजन, कपड़े जैसी अनेको सहायता प्रदान कर रही है, विश्व बाजार आर्थिक मंदी एवं महामारी के दौर से गुजर रहा है, ऐसे में नगर निगम व्दारा करो में वृद्धि कर सख्ती से वसूली की जाना अमानवीय कृत्य है ।

नगर पालिक निगम का कार्य शहर के नागरिको की सेवा करना है एवं शहर के नागरिको को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना है । नागरिको सुलभ जलापूर्ति करना एवं आवश्यक सेवाएँ करने वाला, किन्तु नगर निगम एक प्रायव्हेट कम्पनी की तरह कार्य करते हुए बनिये जैसे शहर के नागरिको से अधिक से अधिक कर आरोपित कर उनसे जबरिया वसूली कर रहा है, जो पुरी तरह से गलत है । नगर निगम को मध्यमवर्गीय परिवार प्रतिवर्ष कर रूप में लगभग 8 हजार रूपये दे रहा है | जो कि उसकी आर्थिक स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए बहुत
अधिक है ।

नगर निगम को करो में वृद्धि करने की बजाये शासन में लंबित अपनी राशि लगभग 600 करोड़ एवं चूंगी क्षतिपूर्ति एवं अन्य राशि को शीघ्र प्राप्त करने के लिये प्रयास करना चाहिये । उक्त राशि यदि शासन से प्राप्त हो जाती है तो निगम को करो में वृद्धि करने की आवश्यकता ही नही पड़ेगी । वैसे भी नगर निगम को प्रतिवर्ष करोड़ो रूपये करो में प्राप्त हो रहे है, उक्त आय को नगर निगम के र्ताधर्ता स्वच्छता सर्वेक्षण एवं अन्य कार्यों के नाम पर अनाप-शनाप व्यय कर रहें है. इन्दौर नगर निगम की तुलना मध्यप्रदेश के अन्य नगर निगमो से की जावे तो
मध्यप्रदेश के सभी नगर निगम से अधिक इन्दौर नगर निगम में करो की वृद्धि की गई है ।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि, कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए नगर पालिक निगम, इन्दौर व्दारा करो में की गई वृद्धि को निरस्त करना चाहिये साथ ही करो में अनको प्रकार छूट देना चाहिये एवं जो नागरिक कर जमा करने में अक्षम है उसे किश्त में कर प्राप्त किया जायें एवं जिस घर में महामारी से किसी व्यक्ति की मृत्यु हुई हो, उसको करो पुरी तरह छूट प्रदान की जाना चाहिये । ज्ञापन देते समय शहर काँग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल, पूर्व मंत्री जीतु पटवारी, विधायक संजय शुक्ला, विधायक विशाल पटेल, शेख अलीम,
पूर्व विधायक अश्विन जोशी, अनसाफ अन्सारी, अनवर दस्तक, चन्द्रकला मालवीय, दीपू यादव, चिन्टू चौकसे, सर्वेश तिवारी, अनवरी कादरी, सुभाष सोलंकी, अयाज बेग, रूबीना इकबाल खान देवेन्द्रसिंह यादव, रफीक खान, राजू भदौरिया, अमन बजाज, बिन्दु डागोर, शशि यादव, एवं वरिष्ठकॉग्रेस नेतागण उपस्थित थे ।