इंदौर जिले में निर्वाचन संबंधी 133 शिकायतों का निराकरण

Deepak Meena
Published on:

इंदौर : इंदौर जिले में विधानसभा निर्वाचन के दौरान निर्वाचन संबंधी प्राप्त शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिये बेहतर इंतजाम किये गये हैं। शिकायतों को प्राप्त करने तथा उनके निराकरण संबंधी कार्यवाही के लिये कलेक्टर कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।

यह कंट्रोल रूम कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी के मार्गदर्शन में कार्य कर रहा है। बताया गया कि इस कंट्रोल रूम में विगत 10 अक्टूबर से लेकर अभी तक कुल 144 शिकायतें प्राप्त हुई। इनमें से 133 शिकायतों का निराकरण कर दिया गया है। शेष 11 शिकायतों के निराकरण की कार्रवाई जारी है। इनमें ऑनलाइन सी-विजिल एप के माध्यम से प्राप्त 102 शिकायतों में से 102 का निराकरण हो गया है।

इस तरह सी विजिल के माध्यम से प्राप्त शिकायतों के निराकरण का प्रतिशत शतप्रतिशत हैं। ऑफलाइन प्राप्त 42 शिकायतों में से 31 शिकायतें निराकृत हो चुकी है। शेष शिकायतों के निराकरण की कार्रवाई जारी है। यह कंट्रोल रूम नियमित रूप से सतत कार्य कर रहा है।