दशहरे के बाद लाखों कर्मचारियों को मिलेगा बड़ा तोहफा, महंगाई भत्ते के साथ होगा 3 महीने के एरियर का भुगतान, मिलेगा बोनस का भी लाभ

Author Picture
By Shivani LilharePublished On: October 24, 2023

Government Employees DA Hike 2023: केंन्द्र सरकार द्वारा सरकारी कर्मचारियों-पेंशनरों को महंगाई भत्ते में 4% की बढ़ोत्तरी किए जाने के बाद सरकार ने इसके लिए डीए की दरों में संशोधन कार्य शुरु कर दिया गया है। वहीं देश के कई राज्यों में जैसे-ओडिशा और कर्नाटक सरकार द्वारा DA में बड़ा दिया गया है। इसके आलावा अब उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भी महंगाई भत्ते बढ़ाने की तैयारियां पूरी कर ली गई है। इसके लिए वित्त विभाग द्वारा पूरी तैयारियां शुरू कर दी गई है। जल्द ही कैबिनेट द्वारा प्रस्ताव जारी किया जाएगा। अनुमान है कि दीवाली से पहले ही DA में वृध्दि का ऐलान हो सकता है।

जुलाई से होंगी नई दरें लागू, साथ में एरियर का भुगतान भी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दीवाली के पहले यूपी की सरकार द्वारा 19 लाख से अधिक कर्मचारियों पेंशनरों के DA/DR में बढ़ोत्तरी की जा सकती है| केंद्र सरकार के ऐलान के बाद ही यूपी सरकार के वित्त विभाग द्वारा इसकी प्रक्रिया शुरू का कर दी गई है। नए प्रस्ताव के तहत 12 लाख शिक्षकों-कर्मचारियों और 7 लाख पेंशनरों का 4% DA का लाभ मिलेगा। कैबिनेट में जारी प्रस्तवा के बाद 1 जुलाई 2023 से बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता लागू किया जाएगा। वहीं कर्मचारियों को जुलाई, अगस्त और सितंबर के महीने के एरियर भुगतान भी किया जाएगा। साथ ही त्योहार के खास मौके पर अराजपत्रित कर्मचारी को एक महीने के बराबर बोनस दिया जाएगा। कर्मियों के महंगाई भत्ते पर हर महीने 214 करोड़ और अराजपत्रित कर्मियों के बोनस पर 1000 करोड़ का अन्य व्ययभार आएगा।

दिवाली से पहले मिल सकता है बोनस और DA

दशहरे के बाद लाखों कर्मचारियों को मिलेगा बड़ा तोहफा, महंगाई भत्ते के साथ होगा 3 महीने के एरियर का भुगतान, मिलेगा बोनस का भी लाभ

केन्द्र सरकार द्वारा DA में वृध्दि के ऐलान के बाद उत्तर प्रदेश लेखा एवं लेखा परीक्षा सेवा परिसंघ ने भी यूपी की सरकार को आदेश भेजकर दीवाली से पहले कर्मचारियों का बोनस और महंगाई भत्ते को जारी करने की मांग की है। केंद्र सरकार द्वारा दीवाली के पहले कर्मियों को बोनस तथा DA में 4% की किश्त जारी करने की घोषणा कर दी गई है। इस स्थति संयुक्त पेंशनर्स कल्याण समिति व उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ द्वारा सीएम को एक आवेदन भेजा गया है जिसके तहत प्रदेश के 12 लाख शिक्षकों-कर्मचारियों और 7 लाख पेंशनरों को 4 फीसद डीए का लाभ जल्द से जल्द मिलना चाहिए।

केन्द्र के DA बढ़ाने के बाद UP में भी बढ़ता है डीए

खबरों के मुताबिक वर्ष भर में दो बार सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते और पेंशनरों के DR में वृध्दि जनवरी और जुलाई के महीनों में की जाती है। जब भी केंद्र सरकार द्वारा कर्मचारियों- पेंशनरों के डीए और महंगाई राहत में बढ़ोत्तरी की जाती है। तब नियमानुसार, यूपी सरकार द्वारा भी कर्मचारियों- पेंशनरों के डीए और डीआर में वृध्दि की जाती है। इसके लिए सरकार द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है। DA की गणना कर्मचारियों और पेंशन भोगियों मूल वेतन पर निर्भर करती है। यूपी के अलावा अन्य राज्य जैसे – मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश में भी कर्मचरियों को महंगाई भत्ता और बोनस का लाभ मिल सकता है।