इंदौर बिजासन धाम में उस वक्त हंगामा मच गया जब झूले में करंट लगने से एक 14 वर्षीय बालिका की मौत हो गई। इस हादसे के बाद बड़ी संख्या में लोग हादसे वाली जगह पर इकट्ठा हो गए। बताया जा रहा है कि इस हादसे में झूले में और भी लोगों को करंट लगा।
लेकिन 14 वर्षीय बालिका को बचाया नहीं जा सका। इस हादसे में पिता ने 8 वर्षीय बालक को जैसे तैसे बचाया। इस पूरे हादसे के बारे में जानकारी देते हुए एरोड्रम पुलिस ने बताया कि यह घटना रविवार रात करीब 12 बजे की है। यहां 14 साल की कनक रनवासी अपने 8 साल के भाई नयन के साथ झूला झूल रही थी।
बताया जा रहा है कि, यह परिवार हातोद का रहने वाला है। झूला रुकते ही कनक नीचे उतरी तो प्लेटफार्म पर उसे करंट का झटका लगा। करंट लगने के बाद वह जोर-जोर से चिल्लाई लेकिन करंट इतना तेज था कि वह मौके पर ही बेहोश हो गई वही मौके पर मौजूद पिता ने अपने 8 वर्षीय बालक को अपनी ओर खींच कर बचाया।
जानकारी के अनुसार कनक ने चप्पल नहीं पहनी थी जिसकी वजह से कारण का झटका काफी तेज था। करंट लगने के बाद बच्चे को फौरन अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टर ने 14 वर्षीय बालिका कनक को मृत घोषित कर दिया। झूले में सवार अन्य लोगों को भी करंट लगा। लेकिन कनक को करंट इतनी ज्यादा तेज लगा कि उसकी मौत ही हो गई।
कनक दसवीं क्लास की छात्रा थी। गौरतलब है कि, नवरात्रि के समय माता रानी के दरबार में हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं इंदौर के अलावा दूर दराज से भी लोग बिजासन माता धाम के दर्शन करने के लिए आते हैं और बड़ी संख्या में भीड़ को देखकर यहां पर बच्चों से संबंधित झूले भी मौजूद रहते हैं।