इंदौर। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक चार के कांग्रेस प्रत्याशी राजा मांधवानी ने कल देव दर्शन किए। इसके साथ ही शाम को गरबा आयोजन स्थलों पर पहुंचकर बालिकाओं का पाद पूजन किया। इन स्थानों पर आए श्रद्धालु नागरिकों से मुलाकात की। कांग्रेस प्रत्याशी की ओर से मेल मुलाकात का सिलसिला जारी है। मांधवानी ने कल अष्टमी के दिन विभिन्न मंदिरों में किया जा रहे हैं । विशेष आयोजन में भाग लिया इसके साथ ही भगवान के दर्शन का लाभ प्राप्त किया। इन मंदिरों में मौजूद श्रद्धालुओं से चर्चा की । शाम के वक्त में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक चार के गौड परिवार विरोधी समूह द्वारा आयोजित हिंद रक्षक सहित विभिन्न गरबा मंडलों में जाकर मांधवानी के द्वारा बालिकाओं का पाद पूजन किया गया।
गौड परिवार के विरोधी के रूप में पहचाने जाने वाले हिंद रक्षक गरबा के आयोजक लोकेंद्र सिंह राठौड़ और राज सिंह गौड ने अपने आयोजन में अतिथि के रूप में राजा भैया को बुलाया। वहां पहुंचकर राजा भैया ने बालिकाओं का पाद पूजन किया। इसके साथ ही गरबा देखने के लिए आए श्रद्धालु नागरिकों से मुलाकात की।
कांग्रेस प्रत्याशी राजा मांधवानी की ओर से चुनाव की तैयारी को तेजी देते हुए बुथ स्तर की बैठक का सिलसिला शुरू कर दिया गया है। अलग-अलग समय पर अलग-अलग स्थान पर इन बैठकों का आयोजन किया जा रहा है । इस बैठक में बूथ पर की जाने वाली व्यवस्थाओं और नागरिकों को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित करने का अभियान चलाने के बारे में विचार किया जा रहा है।