इंदौर जिले में 17 नवंबर को मनेगा वोटिंग का त्यौहार, जन जागरूकता के लिए हो रहे अनेक कार्यक्रम

Deepak Meena
Published on:

इंदौर : इंदौर जिले में आगामी 17 नवम्बर को विधानसभा निर्वाचन के तहत मतदान होगा। अधिक से अधिक मतदान के लिये नागरिकों से अपील की जा रही है कि वे इस दिन वोटिंग का त्यौहार मनायें। स्वयं तो मतदान करें ही, साथ ही दूसरों को भी मतदान के लिये प्रेरित करें। मतदान के संबंध में जन जागरूकता के लिये अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।

इसी सिलसिले में 56 दुकान पर नुक्कड़ नाटक आयोजित कर मतदाताओं को जागरूक किया गया। इन्दौर मनाएगा वोटिंग का त्यौहार जन जागरुकता अभियान के तहत शनिवार को सेंट पॉल इंस्ट्यिूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडिज के विद्यार्थियों ने 56 दुकान पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी। उन्होंने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदान अवश्य करें का संदेश दिया।

आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत् इन्दौर शहर में अधिक से अधिक मतदान को लेकर बैनर एवं तख्तियों के माध्यम से सभी विद्यार्थियों द्वारा जागरूकता लायी गई। द्वारा नुक्कड़ नाटक द्वारा समझाया गया की आने वाली 17 नवम्बर को अपने मतदान के अधिकार का उपयोग करे। अन्य सभी को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। इन्दौर शहर के मतदाता मतदान दिवस 17 नवम्बर को त्यौहार की तरह मना कर, अधिक से अधिक मतदान करें। आपका मत – आपका अधिकार, मतदान भी अब है त्यौहार।