इंदौर। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला ने कहा है कि इस चुनाव में मुकाबला बेटे और नेता के बीच है। इस मुकाबले में यदि नेता जीत गया तो पूरा क्षेत्र बर्बाद हो जाएगा।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के वार्ड 1 में कांग्रेस कमेटी द्वारा सिरपुर स्थित श्रीराम मंदिर परिसर में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को शुक्ला संबंधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 में पिछले 5 साल के दौरान 24 घंटे सातों दिन में जनता के बीच था। इस दौरान मैंने पूरे क्षेत्र में कहीं भी सुख और दुख की घटना में शामिल होने में कमी नहीं रखी । पूरे समय एक बेटे के रूप में जनता के लिए उपलब्ध रहा। कोरोना के संक्रमण काल में गरीब परिवारों के सामने गंभीर चुनौती पैदा हो गई थी । इस चुनौती में उन परिवारों की मैंने मदद की। जो लोग इस बीमारी की चपेट में आए थे उनकी मदद में भी मैं पीछे नहीं हटा । में खुद अपने जीवन को दांव पर लगाकर लोगों के जीवन को बचाने का संघर्ष कर रहा था।
उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र में यह चुनाव आपके इस बेटे और बाहर से भेजे गए नेता के बीच है। इस चुनाव में यदि नेता को चुन लिया तो पूरा क्षेत्र बर्बाद हो जाएगा। आप लोगों की बात को सुनने के लिए विधायक नहीं होगा। आप लोगों को विधायक से मिलने के लिए सिक्योरिटी गार्ड के धक्के खाना पढ़ेंगे। आपको मालूम ही नहीं पड सकेगा कि आपका विधायक है कहां पर ? जिस व्यक्ति ने महापौर और मंत्री रहते हुए इस विधानसभा क्षेत्र में कोई काम नहीं किया वह विधायक बनकर क्या काम करेगा ? कुछ भी नहीं । इसीलिए हमेशा एक बार चुनाव लड़ने के बाद विधानसभा क्षेत्र बदल लेते हैं।
सम्मेलन में मुख्य रूप से शहर कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष गोलू अग्निहोत्री, बाबूसिंह चौहान, सत्यनारायण दुबे, मुबारिक मंसूरी, नारायण सिंह पटेल, रमेश चौधरी, सुभाष चौधरी, धर्मेंद्र ठाकुर, सुनील गोधा, शब्बीर भाई, सफदर भाई, अर्चना शुक्ला, अहमद गौरी इकबाल भाई डब्बावाला ,राजेश सोलंकी, माखन चौधरी,जाकिर रंगरेज, अब्बास भाई, अमज़द मंसूरी, दिनेश हिरवे, मयंक चौधरी, प्रियांशु पांडेय, अजय कायस्थ सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।