इंदौर। संभागायुक्त मालसिंह ने इंदौर के शासकीय आष्टांग आयुर्वेद महाविद्यालय तथा इसके चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने महाविद्यालय तथा चिकित्सालय की व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरूस्त बनाने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान देने के लिये भी निर्देशित किया। मालसिंह ने निर्देश दिये कि चिकित्सालय एवं महाविद्यालय में सभी की उपस्थिति नियमित और समय पर सुनिश्चित की जाये। उन्होंने निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये गये कर्मियों के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिये।
संभागायुक्त मालसिंह आज पुर्वान्ह केसरबाग रोड़ स्थित शासकीय आष्टांग आयुर्वेद महाविद्यालय पहुंचे। उन्होंने महाविद्यालय सहित इसके चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल की ओपीडी, आईपीडी, ऑपरेशन थिएटर, पंचकर्म और फिजियोथेरेपी सेंटर को देखा। उन्होंने मरीजों से चर्चा कर उन्हें उपलब्ध करायी जा रही चिकित्सा तथा अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने मरीजों के लिये बनाये जा रहे भोजन को देखा और परखा।
उन्होंने भोजन की गुणवत्ता में सुधार लाने के निर्देश दिये। उन्होंने अस्पताल में साफ-सफाई की व्यवस्था को बेहतर बनाने, अनुपस्थित कर्मियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने चिकित्सालय भवन का निरीक्षण भी किया। उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता को देखा और कहा कि चिकित्सालय भवन के निर्माण में सुधार लाया जाये और बेहतर रख-रखाव करें। मालसिंह ने कहा कि वे पुन: महाविद्यालय और चिकित्सालय का निरीक्षण करेंगे। इस निरीक्षण के पूर्व सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद हो जाये।