नवरात्रि के चौथे दिन वैष्णो धाम में सांसद लालवानी ने प्रतिभागियों के साथ किया गरबा

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: October 19, 2023

श्री वैष्णो धाम मंदिर में आज नवरात्रि के चौथे दिन इंदौर के लोकप्रिय सांसद माननीय शंकर लालवानी द्वारा माता दुर्गा देवी की आराधना एवम भक्ति कर रहे करीब 300 प्रतिभागियों के साथ गरबा किया एवम मां जगदम्बा की आराधना की। लोकप्रिय सांसद माननीय शंकर लालवानी ने माता रानी के दर्शन कर माता रानी की स्तुति भी की मंदिर समिति की तरफ से आयोजक  रचना विकास गुप्ता ने माता रानी की चुन्नी से लोकप्रिय सांसद माननीय शंकर लालवानी का स्वागत किया।

नवरात्रि के चौथे दिन वैष्णो धाम में सांसद लालवानी ने प्रतिभागियों के साथ किया गरबा

आज नवरात्रि के चतुर्थ दिवस पर श्री वैष्णो धाम गरबा महोत्सव पर  राजेश मिश्रा प्रदेश अध्यक्ष लघु उद्योग भारती एवं महेश गुप्ता पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लघु उद्योग भारती के साथ ही  शिवनारायण शर्मा जी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य लघु उद्योग भारती एवं पंकज काले अध्यक्ष लघु उद्योग भारती पोलो ग्राउंड के द्वारा आरती एवम द्वीप प्रज्वलन कर आज के गरबों का शुभारंभ किया गया।

नवरात्रि के चौथे दिन वैष्णो धाम में सांसद लालवानी ने प्रतिभागियों के साथ किया गरबा

नवरात्रि के चौथे दिन वैष्णो धाम में सांसद लालवानी ने प्रतिभागियों के साथ किया गरबा

आज ही सुलोचना पटेल एवम उन्नति सिंग ने भी सभी अतिथियों के साथ द्वीप प्रज्वलन कर मां जगदम्बा को आराधना की।  वैष्णव धाम के भव्य गरबा पंडाल एवम अनुशासित गरबे ने संसद महोदय का मन मोह लिया। संसद  शंकर लालवानी के साथ  राजेश मिश्रा आयोजक रचना विकास गुप्ता ने भी आज गुजरात के प्रसिद्ध 2 ताली एवम 3 ताली गरबों के माध्यम से माता रानी की आराधना की। आज हमेशा की तरह श्री वैष्णव धाम परिसर मैं बड़े आनंद एवं उल्लास का माहोल रहा।

नवरात्रि के चौथे दिन वैष्णो धाम में सांसद लालवानी ने प्रतिभागियों के साथ किया गरबा नवरात्रि के चौथे दिन वैष्णो धाम में सांसद लालवानी ने प्रतिभागियों के साथ किया गरबा

श्री वैष्णो धाम गरबा महोत्सव में आयोजित हो रहे हैं दो ताली, तीन ताली एवम अन्य सांस्कृतिक एवम पारंपरिक गरबो की बानगी देखते ही बनती है। लोकप्रिय सांसद शंकर लालवानी जी ने आगे बताया कि आप हर साल नवदुर्गा में माता रानी की आराधना एवं आशीर्वाद लेने वैष्णव धाम मंदिर मैं आते ही रहते हैं एवं पिछले 18 सालों से मंदिर का जो संचालन किया जा रहा है वह अपने आप में अनूठा प्रयास है इसका पूरे मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि भारत देश के सभी मंदिरों मैं अनुसरण किया जाना चाहिए।। वैष्णव धाम मंदिर इंदौर मैं एकमात्र ऐसा प्रांगण है जहां गुजरात।के प्रसिद्ध भजनों पर 2 ताली, 3 ताली, टिमली इत्यादि पारंपरिक गरबे के द्वारा दुर्गा देवी को आराधना की जा रही है।