Indore : मैंने तो विकास किया है दूसरे लोग तो केवल बात करते हैं – संजय शुक्ला

Suruchi
Published on:

इंदौर। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के कांग्रेस के प्रत्याशी संजय शुक्ला ने कहा कि मैंने तो अपने विधानसभा क्षेत्र में 5 साल में विकास भी किया और धार्मिक कार्यक्रम भी किए। दूसरे लोग तो केवल बात कर रहे हैं। वे विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के वार्ड 4 में कांग्रेस कमेटी द्वारा 60 फ़ीट रोड स्थित गुरुकृपा गार्डन में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज यह कहा जा रहा है कि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक एक में कोई विकास नहीं हुआ है। तो मैं यह बताना चाहता हूं कि पिछले 20 साल से प्रदेश में भाजपा की सरकार है।

इस क्षेत्र में 15 साल तक भाजपा का विधायक था। 20 साल से नगर निगम में भाजपा की परिषद है। इससे स्पष्ट है कि विकास में भाजपा की रुचि नहीं है । जब सभी पदों पर भाजपा के होने के बाद भी विकास नही हुआ है तो उसके लिए तो इनहें माफी मांगना चाहिए । अपनी गलती मानना चाहिए । भाजपा केवल विकास की बात करने में रुचि रखती है। शुक्ला ने कहा कि 5 साल के अपने कार्यकाल में मैंने अपने विधानसभा क्षेत्र में पानी की 6 टंकी का निर्माण करवाया । अपने क्षेत्र के 9 वार्ड में पानी की लाइन डलवाई। मैंने जो विकास किया उसी का परिणाम है कि आज इतने बड़े आदमी को मेरे सामने चुनाव लड़ने के लिए भेजा गया है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार जैसे ही बनी वैसे ही मैं जिला अस्पताल के नवनिर्माण और विस्तार की योजना को मंजूर कराया।

बाद में कांग्रेस की सरकार गिरने पर भाजपा की सरकार आई तो उन्होंने इस अस्पताल को नहीं बनने दिया । अपने 5 साल के कार्यकाल में मैंने धर्म के काम भी किया , कार्यक्रम भी किया और विकास भी किया है । इस समय क्षेत्र में बहुत सारे भंडारे शुरू हो गए हैं । जनता को यह याद रखना होगा कि उनका बेटा ही उनके बीच में 5 साल तक रह सकता है । वही 24 घंटे आपकी सेवा में लगा रह सकता है ।

कोरोना का संक्रमण काल हो या फिर सामान्य दिन हो, मैं हमेशा हर नागरिक के सुख और दुख में सहभागी होने का काम किया है । आप लोगों ने मेरा काम देखा है । मुझे एक बार फिर सेवा करने के लिए आशीर्वाद दीजिए। इस सम्मेलन में मुख्य रूप से शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा, शहर कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष गोलू अग्निहोत्री, आनंद मिश्रा, सुरेश गिरी, सतीश सेन, मनजीत सिंह टूटेजा, प्रमोद द्विवेदी, महावीर जैन, अजय यादव, बलराम परिहार, सुनील गोधा एडवोकेट अर्चना शुक्ला, सौम्या शुक्ला, सुमिल परिहार, दीपक शुक्ला, प्रकाश दुबे, धर्मेन्द्र तिवारी, लखन पांचाल, अनिल दुबे, सुनील पहाड़िया मौजूद थे।