Indore : जनता को याद दिलाना है कि 5 साल में उनके बेटे ने क्या किया – संजय शुक्ला

Suruchi
Published on:

इंदौर। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक एक में कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला के द्वारा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके लिए दो अलग-अलग वार्ड में कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन हुए। इस सम्मेलन में शुक्ला ने कार्यकर्ताओं से कहा कि जनता के बीच जाकर यह याद दिलाए की 5 साल में हमने क्या किया है।

इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के वार्ड 9 में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन राधा वल्लभ परिसर, कमला नेहरू कॉलोनी में किया गया। इस सम्मेलन में विधायक संजय शुक्ला, पंडित कृपाशंकर शुक्ला, शहर काँग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष गोलू अग्निहोत्री, दीपू यादव, अनवर दस्तक, रफीक खान, सर्वेश तिवारी, मुबारिक मंसूरी, प्रवेश यादव, हाजी शेर अली, प्रमोद द्विवेदी, सेन सर, मामाजी, गिरीश जी, शिव गुप्ता, सुनील गोधा, वार्ड अध्यक्ष कुणाल गौहर, लवेश जायसवाल शामिल हुए।

इसी प्रकार इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के वार्ड 17 में कार्यकर्ता सम्मेलन रिद्धि सिद्धि गार्डन, सुंदर नगर में आयोजित किया गया । इस सम्मेलन में भी विधायक संजय शुक्ला, पंडित कृपाशंकर शुक्ला, शहर काँग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष गोलू अग्निहोत्री, के.के.यादव, पार्षद शिवम यादव, दीपू यादव, अनवर दस्तक, रफीक खान, मुबारिक मंसूरी, प्रवेश यादव, राजा कुशवाह, दयाल भटकारे, सुरेश प्रजापत, दिनेश चौहान, धीरेंद्र गुप्ता, डॉ. आर.के. यादव, वार्ड अध्यक्ष पिंटू यादव, सोनू मिश्रा, संतोष गायकवाड़, सुभाष यादव, मामाजी, सोनू मिश्रा, संतोष यादव ने भाग लिया।

इन दोनों सम्मेलनों में कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए विधायक संजय शुक्ला ने कहा कि हमें जनता की बीच जाकर लोगों को याद दिलाना है कि पिछले चुनाव में जीतने के बाद 5 साल में हमने क्या किया है । हम हमेशा लोगों के बीच में रहे । नागरिकों के सुख और दुख में सराभागी बने। क्षेत्र के विकास के लिए भरपूर प्रयास किया । क्षेत्र की जनता को पानी की समस्या से राहत दिलवाई। हमें अपनी उपलब्धि की जानकारी जनता को देना है और इसी उपलब्धि के आधार पर अपने कार्यकाल के लिए जनता का आदेश लेना है।