एनमिल का ‘हुआ मैं’ गाना रिलीज, रोमांस में डूबे रणबीर-रश्मिका, फैंस ने लुटाया प्यार

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: October 11, 2023

Animal Song Hua Main: बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर अपनी आने वाली फिल्म एनिमल को लेकर काफी ज्यादा चर्चाओं का विषय बने हुए हैं। बता दे कि, इस फिल्म में वे साउथ इंडस्ट्री की जानी-मानी अदाकारा रश्मिका मंदाना के साथ में इश्क लड़ाते हुए नजर आएंगे। फिल्म का पोस्टर रिलीज होने के बाद से ही फिल्म को लेकर लोगों की उत्सुकता पहले ही बढ़ चुकी है।


अब फिल्म का पहला गाना ‘हुआ मैं’ रिलीज हो चुका है जिसे लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है रश्मिका मंदाना और रणबीर कपूर की जोड़ी को काफी लोकप्रियता मिल रही हैं। 2 मिनट 45 सेकेंड के वीडियो में रणबीर और रश्मिका की रोमांटिक केमिस्ट्री काफी जबरदस्त है, जिस पर फैंस जमकर प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे हैं।

वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों प्लेन में एक दूसरे को लिपलॉक करते हुए भी नजर आ रहे हैं। गाने को यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है जो कि रिलीज होने के बाद से ही काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। वीडियो पर लोगों के जमकर लाइक और कमेंट भी देखने को मिल रहे हैं। बता दे, रश्मिका और रणबीर की फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघर में दस्तक देने वाली है।