टिकट कटने के बाद भावुक हुए BJP नेता, रोते हुए बोले-पार्टी ने मेरा राजनीतिक करियर खत्म कर दिया

Deepak Meena
Published on:

पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद भारतीय जनता पार्टी द्वारा ज्यादातर राज्यों में अपनी प्रत्याशियों की सूची जारी की गई मध्य प्रदेश में 57 तो राजस्थान के लिए 41 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए। राजस्थान में भी भारतीय जनता पार्टी द्वारा एमपी का फार्मूला आजमाया गया है।

बता दें कि, बीजेपी ने 7 सांसदों को पहली सूची में विधानसभा का टिकट दिया है इनमें कई बड़े नाम शामिल है। लेकिन बहुत से ऐसे नेताओं का भी टिकट कट गया है जो कि लंबे समय से टिकट का इंतजार कर रहे थे। दरअसल, भाजपा द्वारा “सांसद भागीरथ चौधरी को किशनगढ़ विधानसभा से मैदान में उतारा है।

बीजेपी नेता विकास चौधरी यहां से टिकट की उम्मीद लगाए हुए बैठे थे। टिकट कट जाने के बाद विकास चौधरी ने मंगलवार को समर्थकों से मुलाकात की और इस दौरान लंबा चौड़ा भाषण देखने के दौरान हुए काफी ज्यादा इमोशनल हो गए और उनकी आंखों से आंसू भी निकल आए। उन्होंने इस दौरान कहा कि पार्टी के लिए हुए पिछले 5 सालों से दिन-रात काम कर रहे हैं।

लेकिन पार्टी में टिकट न देकर उनका राजनीतिक करियर ही खत्म कर दिया हैं। बीजेपी के नेता का इमोशनल वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। पहली सूची जारी होने के बाद और भी कई नेताओं के बीच में मनमुटाव देखने को मिल रहा है जो लंबे समय से टिकट का इंतजार कर रहे थे।