Amazon Great Indian Festival : भारत में चले रहे त्योहारों सीजन के चलते अमेज़न और फ्लिपकार्ट जैसे प्लेटफार्म पर जबरदस्त ऑफर चले रहे है। इन प्लेटफार्म पर सेल में विशेष प्रकार के डिस्काउंट दिए जा रहे है। वहीं इस साल का सबसे बड़ा ऑफर सेल सीजन 8 अक्टूबर से शुरू किया जा चूका है। आप भी इस प्लेटफार्म के जरिए आप भी ऑनलाइन खरीददारी कर सकते है। यह आप ज्यादा रेट की चीजों को भी कम कीमत में खरीद सकते है। आज हम आपको टॉप ब्रांड सेलिंग फैन्स की जानकारी देने जा रहा है जिस पर आपको धमाकेदार ऑफर के साथ जबरदस्त छूट मिल रही है।
इन फैन की खास बात यह है कि इन्हें रिमोट के द्वारा कण्ट्रोल किया जा सकते है और यह बिजली की खपत को बचने का भी कार्य करता है। इस फैन की आकर्षक डिज़ाइन की वजह से आपका घर शानदार लुक में नजर आएगा। आपको बता दें कि ये फैन तेज हवा देंगे साथ ही कम आवाज करेंगे। इसलिए अभी आर्डर इन अट्रैक्टिव चीजों को घर लाकर आप भी इन ऑफर का लाभ उठा सकते है।
Crompton Energion Cromair
यह ब्राउन कलर का Crompton फैन और आकर्षक डिजाइन वाला फैन, आपके कमरे इंटीरियर को लुक कोम्बड कर रख देगा। इसमें आपको 5 साल की वारंटी मिल रही है | वहीं आप इसे रिमोट के जरिए भी कण्ट्रोल कर सकते है। यह अमेजन प्लेटफार्म पर बहुत ही कम दामों पर सेल हो रहा है। आप भी इसे ऑनलाइन खरीददारी के तहत घर के लिए मंगवा सकते है।
Orient Electric Apex-FX
यह एक प्रकार का कॉम्पैक्ट और स्टाइलिश डिज़ाइन का फैन है, जो 1200 एमएम के ब्लेड साइज पर और आपको आकर्षक कम दामों में ऑफर कर रहा है। इसमें स्मोक ब्राउन कलर आपके कमरे के इंटीरियर को आकर्षक बनाएगा। इसे आप Great Indian Festival सेल से 55% की छूट के साथ खरीद सकते है। साथ ही इसमें आपको 2 साल की वारंटी मिल रही है।
Atomberg Studio Smart+
Atomberg Studio Smart+ Ceiling Fan एक प्रकार से यूनिक और मॉडर्न डिज़ाइन बनती है। बीएलडीसी टेक्नोलॉजी के साथ यह बिजली के खपत को कम करने में और फैन एनर्जी की बचत करने में सहायक होता है। आप इसे रिमोट के द्वारा भी कंट्रोल कर सकते है।
Crompton SUREBREEZE HILLBRIZ
Crompton का सीलिंग फैन बहुत ही कमाल का है। इसका 1200 mm ब्लेड साइज जो बेहतर एयर फ्लो देने में सहायता करेगा। वहीं यह फैन कम वोल्टेज भी अच्छी तरह से कार्य करता है। यह ब्राउन कलर का सीलिंग फैन, ग्लॉसी पाउडर फिनिश सीलिंग फैन को यूनिक और मॉडर्न डिज़ाइन प्रोवाइड करवाता है।
Havells
Havells का सीलिंग फैन एक आकर्षक डिज़ाइन के साथ 390 आरपीएम की स्पीड से एयर फ्लो प्रदान करेगा। वहीं यह कम वोल्टेज में भी हवा देने का काम करेगा। इसमें प्योर कॉपर की वायरिंग दी गई है जो अधिक लम्बे समय तक चलेगा। इसके साथ इसमें कलर के कई सारे ऑप्शंस भी दिए गए है।