आकाश विजयवर्गीय ने महापौर के साथ किया क्षेत्र क्र.3 में 23 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का भूमिपूजन

Deepak Meena
Published on:

इंदौर : क्षेत्र क्रमांक 3 के लोकप्रिय विधायक आकाश कैलाश विजयवर्गीय एवं महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने आज विधानसभा तीन में 23 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया।

जिसमें कलाई कुई मस्जिद से चंद्रभागा रोड का भूमि पूजन लागत 8.5 करोड़, अग्रसेन चौराहे पर सजावट लाइट का लोकार्पण लागत 9 लाख, वार्ड क्रमांक 64 के विभिन्न स्थानों में विकास कार्य का भूमि पूजन, लोकार्पण लागत 14.5 करोड़ जिसमे सिमेंटीकरण,ड्रेनेज,बगीचे का निर्माण आदि कार्यों का भूमिपूजन एवं नौलखा चौराहा,तीन इमली ब्रिज बस स्टैंड के सामने लाल बहादुर शास्त्री नगर ब्रिज, दीनदयाल रसोई योजना का लोकार्पण शामिल है।

इस मौके पर विधायक आकाश विजयवर्गीय ने कहां की हमने अपना पल-पल सिर्फ और सिर्फ विकास कार्यों में समर्पित किया है, आप सबके आशीर्वाद से केवल ढाई साल में ढाई हजार करोड़ से ज्यादा के विकास कार्य विधानसभा 3 में हमने करे। क्योंकि लगभग 15 महीने कांग्रेस की सरकार एवं इतना ही समय कोरोना में निकला। काम करने के लिए हमको केवल ढाई साल ही मिले जिसमे आप सब के आशीर्वाद से हमने हर दिशा में विकास कार्य किए।

कार्यक्रम में विधायक आकाश विजयवर्गीय के साथ एम आई सी सदस्य मनीष शर्मा मामा, क्षेत्र तीन के पार्षद गण भाजपा पदाधिकारी व बड़ी संख्या में रहवासी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।