जया किशोरी की कथा उत्सव के साथ होगी आयोजित, विधायक शुक्ला घर-घर जाकर दे रहे निमंत्रण

Suruchi
Published on:

इंदौर। विधायक संजय शुक्ला के द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र में आयोजित की जा रही प्रसिद्ध प्रवचनकार जया किशोरी जी की भागवत कथा को एक उत्सव के रूप में आयोजित किया जाएगा । इस आयोजन में भाग लेने के लिए विधायक शुक्ला के द्वारा नागरिकों को घर-घर जाकर निमंत्रण देने का सिलसिला जारी है । विधायक संजय शुक्ला के द्वारा दलाल बाग के विशाल मैदान में 10 अक्टूबर से जया किशोरी जी के मुख से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है । इस आयोजन की तैयारी जोरों पर जारी है ।

एक तरफ जहां दलालबाग के मैदान पर विशाल शामियाना बनाने, मैदान को समतल करने, वहां पहुंचने वाले हजारों श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्थाएं जमाने का काम किया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ विधायक संजय शुक्ला अपने विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग वार्ड में घर-घर जाकर नागरिकों को इस कथा में भाग लेने का निमंत्रण भी दे रहे हैं । शुक्ला ने बताया कि दलाल बाग के आसपास रहने वाले परिवारों के द्वारा इस आयोजन में भाग लेने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की आवभगत करने, उनकी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए प्याऊ – शरबत जैसी व्यवस्थाएं करने की भी पहल की जा रही है । पूरे विधानसभा क्षेत्र के लोगों में इस आयोजन के लिए जोरदार उत्साह है ।

समितियों का गठन

विधायक शुक्ला के द्वारा इस भव्य आयोजन की व्यवस्थाओं को सुचारू रखने के लिए अलग-अलग समितियां का गठन किया गया है । इन समितियां में क्षेत्र में रहने वाले प्रमुख नागरिकों को सहभागी बनाया गया है । यह नागरिक इन समितियों के माध्यम से व्यवस्थाओं में सहभागी बनेंगे ।