Mp Election 2023: मध्यप्रदेश में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है, जिसको लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर कसली है। इस बार कांग्रेस और बीजेपी के अलावा आम आदमी पार्टी ने भी मध्यप्रदेश में पूरी 230 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। वहीं आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है।
बता दे कि, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्र-1 से प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर सख्त हमला बोला। विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है और उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कुछ नेता सिर्फ नौटंकी कर रहे हैं, जबकि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता ईमानदारी से काम कर रहे हैं।
विजयवर्गीय ने और भी बताया कि वे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हैं, जो प्रारंभ से ही ईमानदार रूप से राम-राम बोलकर पैदा हुए हैं और उन्होंने राम-राम बोलकर ही अपना सफर तय किया है। उन्होंने कांग्रेस के नेताओं को कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता कभी भी नौटंकी नहीं करते हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि आजकल कार्यकर्ता को काम करना काफी आसान हो गया है लेकिन उनसे पहले की पीढ़ियों ने बहुत संघर्ष किया है। उन्होंने मुगल साम्राज्य के शासन के दौरान होने वाले मंदिरों के तोड़फोड़ को याद दिलाया और इसके खिलाफ खड़े होकर मंदिर निर्माण का काम दिखाया है।