MP

इंदौर कलेक्टर ने 70 दिव्यांगों को स्वीकृत की स्कूटी, समस्याओं का किया निराकरण

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: October 3, 2023

इंदौर। प्रति मंगलवार की तरह इस मंगलवार भी कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई संपन्न हुई। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी आज नीचे तल मंजिल पर बैठें दिव्यांगों के बीच पहुंचे। उन्होंने दिव्यांगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनका हाथोहाथ निराकरण किया। उन्होंने शिक्षा, रोजगार और अन्य कार्यों में मदद के लिये 70 दिव्यांगों को रेट्रोफिटिंग स्कूटी स्वीकृत की। उन्होंने अनेक जरूरतमंदों को रेडक्रॉस के माध्यम से तत्कालिक आर्थिक सहायता भी मंजूर की।

इंदौर कलेक्टर ने 70 दिव्यांगों को स्वीकृत की स्कूटी, समस्याओं का किया निराकरण

इंदौर कलेक्टर ने 70 दिव्यांगों को स्वीकृत की स्कूटी, समस्याओं का किया निराकरण

जनसुनवाई में आज कलेक्टर ने बड़ी संख्या में उपस्थित नागरिकों विशेषकर दिव्यांगों की समस्याओं को सुना। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी से जनसुनवाई में स्नेहलतागंज में रहने वाले जयप्रकाश भरती ने बताया कि मैं दिव्यांग हूँ। मेरी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं हैं। मुझे अनेक बीमारियां हैं। मैंने पैर के कई बार ऑपरेशन कराये पर कोई फायदा नहीं हुआ। इलाज के लिये अभी सहायता की आवश्यकता हैं। कलेक्टर ने तुरंत ही रेडक्रॉस से दस हजार रूपये की मदद स्वीकृत की। इसी तरह विज्ञान नगर में रहने वाले राजकुमार बागवाले ने बताया कि मैं किराये के घर में रह रहा हूँ। पिछले छ: माह से बैरोजगार हूँ। मैं प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा हूँ। मुझे तात्कालिक सहायता की जरूरत हैं।

कलेक्टर ने इन्हें भी दस हजारा रूपये की मदद स्वीकृत की और निजी कंपनी में जॉब दिलाने की व्यवस्था करने के निर्देश संबंधी अधिकारियों को दिये। इसी प्रकार शारजहा कॉलोनी खजराना में रहने वाले दिव्यांग फिरोज खान को भी तात्कालिक जरूरत की पूर्ति के लिये पांच हजार रूपये की मदद स्वीकृत की। जनसुनवाई में आज अपर कलेक्टर श्रीमती सपना लोवंशी तथा श्री रोशन राय सहित अन्य अधिकारियों ने भी नागरिकों की समस्याओं को सुना और उनका यथासंभव निराकरण किया।