कोविड- 19 पर इंडेक्स मेडिकल कॉलेज द्वारा आयोजित सी.एम.ई. (चिकित्सा शिक्षा कॉन्फ्रेंस) में ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से जुड़े लगभग 250 विशेषज्ञ

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: March 25, 2021

इंदौर। इंडेक्स मेडिकल कॉलेज, मालवांचल विश्वविद्यालय, इंदौर, द्वारा कोविड पर दो दिवसीय चिकित्सा शिक्षा कॉन्फ्रेंस आयोजित किया जा रहा है। कॉन्फ्रेंस के पहले दिन पद्मश्री डॉ सरोज चूड़ामणि गोपाल ने नई दिल्ली से आभासी मोड पर उपस्थित होकर समारोह का उद्घाटन किया। डॉ सरोज चूड़ामणि, किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय, लखनऊ की पहली महिला वाइस चांसलर रही है, उन्हें अपने करियर में कई तरह के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित भी किया गया है। उद्घाटन सत्र की शुरुआत में इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ जी.एस. पटेल ने ब्रीफ इंट्रोडक्शन दिया। सत्र के दौरान विशेषज्ञों ने कोविड-19 की नई लहर समझना, उससे बचना और उससे बेहतर तरह से फाइट करने पर बात की। विषय की महत्ता को समझते हुए शहर तथा देश के 250 से अधिक चिकित्सकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।
इंडेक्स मेडिकल कॉलेज में आयोजित किए जा रहे चिकित्सा शिक्षा कॉन्फ्रेंस के पहले दिन डॉ जी. एस पटेल (डीन, इंडेक्स मेडिकल कॉलेज), डॉ वी.के. अरोड़ा (इंडेक्स, इंदौर), डॉ हेमंत गौतम (नई दिल्ली),डॉ निखिल मूरचुंग (बैंगलोर),डॉ रवि दोशी (SAIMS, इंदौर), डॉ एसपी धनेरिया (रायपुर) ने अपनी महत्वपूर्ण बातें रखी। सत्र में भूतपूर्व अधिष्ठाता एमजीएम डॉ तनेजा पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित थे। साथ ही डॉ भरत छापरवाल, भूतपूर्व कुलपति इंदौर विश्वविद्यालय भी उपस्थित थे।

कोविड- 19 पर इंडेक्स मेडिकल कॉलेज द्वारा आयोजित सी.एम.ई. (चिकित्सा शिक्षा कॉन्फ्रेंस) में ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से जुड़े लगभग 250 विशेषज्ञ

डॉ वी.के. अरोड़ा ने सभी कोरोना वॉरियर्स को क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए, इस बारें में लाइव उदाहरण देकर समझाया। डॉ हेमंत गौतम ने नए डेवलपमेंट, स्टडी आदि के बारें में विस्तार से बताया। डॉ जी. एस. पटेल ने कोविड की नई लहर को लेकर डायग्नोसिस और उसके पैरामीटर्स के बारें में बातें की। डॉ रवि दोषी ने कोविड मरीजों को कैसे मैनेज किया जाए, यह बताया। डॉ एसपी धनेरिया ने दवाइयों से संबंधित सभी तरह के फायदे और हानि के बारें ने बताया।

कोविड- 19 पर इंडेक्स मेडिकल कॉलेज द्वारा आयोजित सी.एम.ई. (चिकित्सा शिक्षा कॉन्फ्रेंस) में ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से जुड़े लगभग 250 विशेषज्ञ

कोविड- 19 की महामारी के वैश्विक निदान व उपचार तथा भविष्य में ऐसी विषम परिस्थितियों से निपटने की जागरूकता, समझ तथा क्षमता सभी चिकित्सा से जुड़े लोगों में विकसित हो इसी भाव के साथ एक कदम और आगे बढ़ाते हुए इस शैक्षणिक सत्र का राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान अकादमी, भारत सरकार के तत्वाधान में आयोजन किया जा रहा है। सत्र को ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से आयोजित हो रहा है। आज के सत्र में मुख्य रूप से डॉ राजेश पांडे (दिल्ली), डॉ संजय दीक्षित (एमजीएम डीन, इंदौर), डॉ एस. भार्गव (एमजीएम इंदौर), डॉ शरद थोरा (अमलतास, देवास) उपस्थित रहेंगे।

कोविड- 19 पर इंडेक्स मेडिकल कॉलेज द्वारा आयोजित सी.एम.ई. (चिकित्सा शिक्षा कॉन्फ्रेंस) में ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से जुड़े लगभग 250 विशेषज्ञ

प्रशिक्षण कार्यशाला में कोविड-19 के सुरक्षा मापदंडों का पूर्णतः पालन किया गया तथा सम्पूर्ण अध्ययन सामग्री को पर्यावरण के अनुकूल इलेक्ट्रॉनिक तरीके से प्रदान किया जा रहा है। यह जानकारी इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन सुरेश सिंह जी भदौरिया, डीन डॉ जी.एस. पटेल और वाइस डीन व ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ प्रेम न्याती ने दी।