भोपाल के लगभग 25 क्षेत्रों में सोमवार को करीब साढ़े पाँच से छह घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इन क्षेत्रों में बिजली कंपनी मेंटेनेंस कार्य करेगी, जिसके कारण सप्लाई प्रभावित होगी।
समरधा, मालीखेड़ी, विजय नगर, पटेल नगर, गोमती कॉलोनी, मिनाल इन्क्लेव सहित कई प्रमुख क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इसलिए नागरिक आवश्यक बिजली संबंधी कार्य पहले ही पूरा कर लें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो।
यह इलाके रहेंगे प्रभावित
- सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक शाहयद्री कॉलोनी, 23–25 बटालियन, करुणाधाम, गोमती कॉलोनी, शिविका, मिनाल इन्क्लेव, अयंकार कॉलोनी, विनायक परिसर, दाना-पानी, आकांक्षा इन्क्लेव और आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
- सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक मालीखेड़ी, शबरी नगर, पिपलिया बाज खाँ, विजय नगर, पटेल नगर, विजय मार्केट, बिहारी बस्ती और आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
- सुबह 10 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक दीपड़ी, रिदम पार्क, समरधा टोला, सिग्नेचर S-9 सहित आसपास के क्षेत्रों में आपूर्ति प्रभावित रहेगी।








