छतरपुर जिले के खजुराहो में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के साथ महाराजा छत्रसाल कन्वेंशन सेंटर में विभागीय कार्यों की व्यापक समीक्षा की। बैठक में विभाग की प्रमुख योजनाओं, उपलब्धियों और आगामी कार्रेयोजनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई। वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रगति विवरण प्रस्तुत किया, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने सभी योजनाओं के सुचारु और प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने एक्स पर साझा संदेश में कहा कि महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराना और उनकी सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करना सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। खजुराहो स्थित महाराजा छत्रसाल कन्वेंशन सेंटर में उन्होंने औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन तथा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग द्वारा पिछले दो वर्षों में किए गए कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि वन उपज का वास्तविक लाभ राज्य के श्रमिकों तक पहुंचे, इसके लिए सरकार लगातार सक्रिय रूप से प्रयासरत है।
ये रही प्रमुख उपलब्धियां
- राष्ट्रीय स्तर पर Ease of Doing Business रैंकिंग में मध्यप्रदेश शीर्ष स्थानों में शामिल।
- उद्योग, लॉजिस्टिक्स और निर्यात के लिए तीन नई नीतियों का क्रियान्वयन।
- महिलाओं को नाइट शिफ्ट में कार्य करने की अनुमति प्रदान की गई।
- ₹2.48 लाख करोड़ के निवेश प्रस्तावों के लिए भूमि आवंटन पूरा, जिससे करीब 2.85 लाख रोजगार सृजित होने का मार्ग खुला।
- उद्योग विस्तार हेतु ₹4,977 करोड़ की सहायता और लाभ वितरित किए गए।
- 327 MSMEs और बड़ी इकाइयों में उत्पादन शुरू, कुल 40,516 रोजगार का निर्माण।
- ₹18,685 करोड़ के 43 प्रोजेक्ट्स को कस्टमाइज्ड पैकेज की मंजूरी, 21,835 नए रोजगार संभावित।
- 26 नए औद्योगिक पार्क और क्लस्टर को स्वीकृति।
- धार जिले में 873 हेक्टेयर क्षेत्र में PM MITRA Park का कार्य आरंभ।
- 5,772 बेड क्षमता वाले चार वर्किंग वुमन हॉस्टल को मंजूरी।
- पाँच नए क्षेत्रीय कार्यालयों और कोयंबटूर (तमिलनाडु) में व्यापार विस्तार कार्यालय की स्थापना।
- प्रत्येक जिले के कलेक्टर कार्यालय में निवेश केंद्र स्थापित किए गए।









