Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहना को अब जल्द ढाई सौ रुपए बढ़ाकर मिलेगी राशि

bhawna_ghamasan
Published:

शिवराज सरकार की मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में अब बहनों को डेढ़ हजार रुपए प्रतिमा देने की तैयारी है। मध्य प्रदेश सरकार वैसे तो स्थानीय लोगों के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाती रहती है। लेकिन लाडली बहना योजना के जितने चर्चे हैं उतने किसी भी योजना के नहीं है। इस योजना के तहत सरकार आर्थिक सहायता के रूप में महिलाओं के खाते में हर महा 1250 रुपए ट्रांसफर करती है।

अभी अक्टूबर से 1250 रुपए प्रतिमा दिए जाने के आदेश है। इस राशि में ढाई सौ रुपए की वृद्धि की घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में कर सकते हैं। महिला एवं बाल विकास में इसकी तैयारी शुरू हो चुकी है।

अधिक जानकारी के लिए आपको बता देते हैं कि कांग्रेस ने भी सरकार में आने पर महिलाओं को डेढ़ हजार रुपए प्रतिमा देने के लिए नारी सम्मान योजना लागू करने की गारंटी दी है। इतना ही नहीं पार्टी योजना के 56 लाख आवेदन भी भरवा चुकी है। वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री ने धीरे-धीरे प्रति माह दी जाने वाली राशि बढ़ाकर 3000 तक ले जाने की घोषणा की हैं।