सिंगापुर ब्रिटिश पार्क फेस -1 में भगवान गणेश को अर्पित किए 56 भोग

Author Picture
By Ritik RajputPublished On: September 26, 2023

इंदौर। गणेश उत्सव की धूम पूरे शहर में देखने को मिल रही है। शहर का हर आम और खास अपने अपने स्तर पर गणेश जी सेवा, पूजा और आराधना में लगा हुआ है। सिंगापुर ब्रिटिश पार्क फेस 1 में समस्त रहवासी एक भरे-पूरे परिवार की तरह साथ मिलकर इस उत्सव को पूरे उत्साह और उल्लास के साथ मना रहे हैं।

सिंगापुर ब्रिटिश पार्क फेस -1 में भगवान गणेश को अर्पित किए 56 भोग

सिंगापुर ब्रिटिश पार्क फेस -1 में भगवान गणेश को अर्पित किए 56 भोग

हर दिन को खास बनाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में भगवान गणेश को 56 भोग अर्पित किए गए, जिसे टाउनशिप में रहने वाले 80 परिवारों ने मिलकर तैयार किया था।

इसके साथ ही प्रत्येक दिन शाम की आरती के बाद विभिन्न एक्टिविटी का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बच्चों से लेकर बड़े तक सभी पार्टिसिपेट कर रहे हैं।

खासबात यह है कि आयोजन से जुड़ी हर तैयारी को सिंगापुर ब्रिटिश पार्क फेस -1 परिवार अपने हाथों से कर रहा है और छोटे-बड़े सभी साथ मिलकर इन दस दिनों को उल्लासपूर्ण बना रहे हैं।