MP

काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे भारतीय क्रिकेट के दिग्गज, की पूजा अर्चना, देखें Video

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: September 23, 2023

Kashi Vishwanath Temple : भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी आज काशी विश्वनाथ के दरबार में नटवास तक होने के लिए पहुंचे इस दौरान 10 से ज्यादा बड़े क्रिकेटर मंदिर में दर्शन करते हुए नजर आए इस दौरान सभी ने पूजा अर्चना भी की। जानकारी के लिए बता दे कि, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वाराणसी में 30 एकड़ में बनने वाले स्टेडियम का शिलान्यास किया गया।

इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए क्रिकेट जगत के दिग्गज पहुंचे थे। बता दे कि, इस दौरान सचिन, गावस्कर, कपिल, वेंगसरकर जैसे भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी काशी विश्वनाथ दर्शन करने के लिए पहुंचे। इस दौरान की तस्वीर और वीडियो भी सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता है कि आगामी वर्ल्ड कप की जर्सी पीएम मोदी को सचिन तेंदुलकर देते हुए नजर आए।


सचिन तेंदुलकर इस दौरान काफी ज्यादा चर्चाओं का विषय रहे जिस तरह से उन्होंने अट्रैक्टिव रेड कलर की ड्रेस पहनी थी वह काफी चर्चित रहे इस दौरान उनके साथ और भी दिक्कत खिलाड़ी नजर आए सभी ने एक-एक कर भोलेनाथ की आराधना की और उनसे आशीर्वाद मांगा कल 10 बड़े खिलाड़ी स्टेडियम से रामनाथ कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए पहुंचे थे।