“मेरे लिए जनता की सेवा ही भगवान की पूजा है”- CM शिवराज

Rishabh
Published on:

इंदौर 24 मार्च 2021: गरीबों के चेहरे पर मुस्कुराहट लाना ही शिवराज सरकार का लक्ष्य है। इसके लिए मैं सज्जनों के लिए फूल से ज्यादा कोमल एवं गुण्डे, बदमाशों के लिए वज्र से ज्यादा कठोर हूँ। समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक विकास की योजना पहुंचाने में कोर-कसर नहीं छोडुंगा। गरीबों के हितार्थ बनाई गई योजनाएं संचालित रहेगी, और पिछली सरकार ने जिन योजनाओं को बंद कर दिया था। उन्हे पुनः प्रारंभ किया जा रहा है।

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने गुरूवार को इंदौर संभाग के बड़वानी जिले में आयोजित केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों के सम्मान समारोह के दौरान उक्त बाते कही। इस दौरान उन्होने केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों का सम्मान फूल हार पहनाकर एवं शाल, श्रीफल तथा भगवत गीता देकर किया। कार्यक्रम के पहुंचने पर मुख्यमंत्री ने सर्वप्रथम मुम्मई माता मंदिर परिसर में आम के पौधों का रोपण कर प्रतिदिन एक पौधा रोज लगाने के अपने प्रण का निर्वहन किया। साथ ही कन्याओं का पूजन कर, कार्यक्रम का शुभारंभ किया।


इस दौरान मुख्यमंत्री चौहान ने उपस्थितों को संबोधित करते हुए बताया कि समर्थन मूल्य पर किसानों का एक-एक दाना खरीदा जायेगा। वही 3 साल में हर गरीब का पक्का मकान बनवाया जायेगा। प्रदेश के प्रत्येक ग्राम में जल मिशन के तहत टोटी के माध्यम से घर-घर जल पहुंचाया जायेगा। जिससे गरीबों को अनावश्यक रूप से परेशान न होना पड़े। इस दौरान योजनाओं के लाभान्वितों को सम्मानित करते हुए मुख्यमंत्री ने स्व-सहायता समूह की महिलाओं से जाना कि गणवेश उनसे ही खरीदी जा रही है या किसी ठेकेदार से, इस पर महिलाओं द्वारा यह बताने पर कि गणवेश की सिलाई करके वे ही वितरित कर रही है। इस पर मुख्यमंत्री ने खुशी व्यक्त करते हुए बताया कि महिलाओं के समूह को आगे बढ़ाने के लिए 2 प्रतिशत ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराया जायेगा।

इसी प्रकार मुख्यमंत्री चौहान ने बताया कि लॉकडाउन की परिस्थितियों से छोटे-छोटे काम धंधा करने वालों के लिए स्ट्रीट वेण्डर योजना अत्यंत कारगार सिद्ध हुई है। इस योजना को आगे भी जारी रखा जायेगा। कोरोना के मद्देनजर मुख्यमंत्री ने उपस्थितों को बताया कि मास्क लगाने से 90 प्रतिशत कोरोना संक्रमण को रोका जा सकता है। इसलिए सभी लोग मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से एवं सही तरीके से करे। इस दौरान उन्होने कुछ लोगों को टोंक कर उनके दाढ़ी पर लगे मास्क को मुंह पर भी लगवाया।

जारी है कोरोना के विरूद्ध संग्राम
मुख्यमंत्री चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में कोरोना के विरूद्ध संग्राम जारी है। पहले चरण में फ्रंट लाईन वर्कर का टीकाकरण, दूसरे चरण में 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का टीकाकरण किया गया है। अब 01 अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का टीकाकरण प्रारंभ किया जा रहा है। अतः सभी पात्र लोग अपना टीकाकरण अनिवार्य रूप से करवाये। जिससे कोरोना को परास्त किया जा सके।

इस दौरान मुख्यमंत्री चौहान ने आगामी त्यौहार के मद्देनजर लोगों से आव्हान किया कि कोरोना के मद्देनजर ‘‘मेरी होली-मेरा घर‘‘ के नारे को अपनाये। जिससे वे स्वयं एवं दूसरे को भी कोरोना की महामारी से सुरक्षित रख सके।

मुम्मई माता मंदिर परिसर में बनेगा सामुदायिक भवन
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री चौहान ने मुम्मई माता मंदिर परिसर में आने वाले श्रद्धालुओं को बैठने के लिए 5 लाख की लागत से सामुदायिक भवन बनवाने की भी घोषणा की।

इन योजनाओं के हितग्राहियों को किया गया सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री चौहान एवं सांसद बीडी शर्मा ने प्रदेश सरकार के कार्यकाल के एक वर्ष पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री कल्याणी पेंशन योजना, बहुविकलांगता पेंशन योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, विकलांग पेंशन योजना, किसान सम्मान निधि, गणवेश वितरण योजना के हितग्राहियों को प्रतीकात्मक रूप से मंच पर बुलाकर उन्हे सम्मानित भी किया।

यह थे उपस्थित
कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान तथा बीडी शर्मा, हितानंद, जयपालसिंह चावड़ा, जयदीप पटेल, ओम सोनी, इन्दौर संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा, आईजी हरिनारायणचारी मिश्र, डीआईजी खरगोन तिलकसिंह, बड़वानी कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा, पुलिस अधीक्षक निमिष अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि, हितग्राही उपस्थित थे।