एमपी के ऐतिहासिक स्थल बने देश-विदेश का आकर्षण, दावोस में पर्यटन निवेश सत्र को संबोधित करेंगे सीएम मोहन यादव

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: January 20, 2026

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 21 जनवरी को वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के दावोस सत्र में पर्यटन क्षेत्र में निवेश को लेकर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “विकास भी, विरासत भी” के दृष्टिकोण से प्रेरणा लेकर प्रदेश सरकार ने पर्यटन को समावेशी और सतत विकास का प्रमुख माध्यम बनाया है। परिणामस्वरूप, हाल के वर्षों में मध्यप्रदेश में 13.30 करोड़ से अधिक पर्यटकों ने राज्य का दौरा किया है।

आध्यात्मिक पर्यटन राज्य की पहचान बन चुका है, जिसमें उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में अब तक 6.5 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं। खजुराहो, सांची, ओरछा, महेश्वर, अमरकंटक और चित्रकूट जैसे ऐतिहासिक और धार्मिक स्थल देश-विदेश के पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।

राज्य सरकार की पर्यटन नीति-2025 और फिल्म पर्यटन नीति-2025 ने निवेश, रोजगार सृजन और सतत पर्यटन विकास को नई दिशा दी है। फिल्म पर्यटन नीति के तहत मध्यप्रदेश राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फिल्म निर्माताओं के लिए एक प्रमुख गंतव्य के रूप में उभर रहा है।

पर्यटन अवसंरचना को मजबूत बनाने की रणनीति

ग्रामीण पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदेश के 81 गांवों में अब तक 370 से अधिक होम-स्टे विकसित किए गए हैं, जिन्हें आने वाले समय में 1,000 तक पहुँचाने का लक्ष्य रखा गया है। इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था सशक्त हो रही है और स्थानीय लोगों को रोजगार एवं आय के नए अवसर मिल रहे हैं।

पर्यटन अवसंरचना को और मजबूत बनाने के लिए पीएम पर्यटन वायु सेवा के तहत भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, ग्वालियर, रीवा, सिंगरौली और खजुराहो को हवाई मार्ग से जोड़ा गया है। इसके साथ ही पीएम पर्यटन हेली सेवा के माध्यम से पर्यटकों को तेज, सुविधाजनक और सुरक्षित यात्रा की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है।

पर्यटन, संस्कृति और विकास का अनूठा संगम

मध्यप्रदेश की पर्यटन शक्ति और वैश्विक प्रतिष्ठा इसके उपलब्धियों में स्पष्ट झलकती है: राज्य ने “बेस्ट टूरिज्म स्टेट ऑफ द ईयर” सहित 18 राष्ट्रीय पुरस्कार जीते हैं, चार धरोहर स्थल यूनेस्को की टेंटेटिव लिस्ट में शामिल हैं और देश की 69 यूनेस्को धरोहरों में से 15 मध्यप्रदेश में स्थित हैं। यह राज्य पर्यटन, सांस्कृतिक विरासत और विकास के अद्भुत मिश्रण के साथ निवेशकों और पर्यटकों के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है।