तनाव के कारण ASI ने उठाया आत्महत्या का कदम, गोताखोरों ने बचाई जान

Rishabh
Published on:

भोपाल: प्रदेश की राजधानी में कल रात अचानक से शहर के सबसे वीआईपी रोड पर सनसनी का माहौल बन गया, जब श्यामला हिल्स थाने पदस्थ ASI ने आत्महत्या के लिए बड़े तालाब में छलांग लगा दी और इस समय किसमत की बात तो यह थी कि ASI की छलांग लगाते समय तालाब में नगर निगम के गोताखोर नौका से गश्त कर रहे थे। जिसके बाद तुरंत चारों गोताखोरों ने ASI को पानी से बहार निकला और उनकी जान बचाई।

ASI को पानी से निकालने के बाद गोताखोरों ने बिना समय व्यर्थ किए 100 नंबर पर कॉल करके उन्हें पीरगेट के मालीपुरा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकि ASI अभी पूरी तरह से ठीक है और गोताखोरों के इस काम की डीआइजी इरशाद वली ने भी तारीफ़ की है।

बता दें कि ASI के इस तरह आत्महत्या के लिए उठाये कदम का कारण तनाव बताया जा रहा है, और इसके पीछे थाना TI और ASI के बीच के विवाद की वजह सामने आ रही है। जिसके बाद डीआईजी ने ASI की कॉउंसलिंग कराने के साथ एएसपी जोन-3 औऱ सीएसपी शाहजहानाबाद के साथ दो सदस्यीय पुलिस स्टाफ को मामले की बारीकी से जाँच की ज़िम्मेदारी सौपी है।