“मेरा मास्क-मेरी सुरक्षा”अभियान से तो बढ़ रहा कोरोना का खतरा- नरेन्द्र सलूजा

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: March 23, 2021
narendra saluja

भोपाल / इंदौर – 23 मार्च 2021 मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी के “मेरा मास्क-मेरी सुरक्षा “ अभियान पर सवाल उठाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी के इस भीड़ भरे अभियान से तो और कोरना का संक्रमण बढ़ने का खतरा बढ़ रहा है क्योंकि इस अभियान के नाम पर भीड़भाड़ करने से व मास्क लगाने से शारीरिक दूरी खत्म हो रही है।

आश्चर्य हो रहा है कि कोरोना को एक वर्ष हो चुका है और आज देश में हर व्यक्ति के पास मास्क महीनो से है और मुख्यमंत्री जी और भाजपा मास्क बांटने निकल पडे हैं ? मुख्यमंत्री जी आप मास्क बांटने ,मास्क लगवाने , सोशल डिस्टेंसिंग का गोला लगाने की बजाय अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें प्रदेश में टेस्टिंग बढ़ाने ,वैक्सीनेशन बढ़ाने के निर्देश देवें।

बड़े आश्चर्य की बात है कि मुख्यमंत्री आज इंदौर में थे और इंदौर जैसे शहर में आरटी-पीसीआर किट की कमी की बात सामने आ रही है ,जिसके कारण टेस्टिंग नहीं हो पा रही है।

मुख्यमंत्री जी ,आरटी-पीसीआर किट की तत्काल उपलब्धता करवाये , टेस्टिंग बढ़वाये ,प्रदेश में वैक्सीन की उपलब्धता बढ़वाये , वैक्सीनेशन बढ़वाये ,अस्पतालों में आम लोगों को इलाज के लिए बेड नहीं मिल रहे हैं , उसकी उपलब्धता सुनिश्चित करवाये ,बेहतर इलाज नहीं मिल रहा है ,उसकी व्यवस्था करवाये ,हॉस्पिटलों में कोरोना बेड़ों की संख्या तत्काल बढ़वाये ,निजी अस्पतालों की लूट-खसोट वापस चालू हो चुकी है ,उस पर अंकुश लगाने के लिए तत्काल कड़े कदम उठाये ताकि आम व्यक्ति और गरीबों को सस्ता इलाज मिल सके।
इन सभी बातों पर मुख्यमंत्री और उनकी सरकार को ध्यान देना चाहिए लेकिन सरकार खुद भीड़भाड़ कर मास्क बांटने , मास्क लगाने ,गोला बनाने व सायरन से कोरोना भगाने में निकल पड़ी है ?