इंदौर में प्रथम महिला अतिरिक्त महाधिवक्ता के पद पर नियुक्त हुई अर्चना खेर

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: September 20, 2023

Indore News : इंदौर में पहली बार अतिरिक्त महाधिवक्ता के पद पर महिला एडवोकेट को नियुक्त किया गया है। बता दें कि, 20 सितंबर को यानी कि आज सीनियर एडवोकेट अर्चना खेर को अतिरिक्त महाधिवक्ता की जिम्मेदारी मिली है। इस संबंध में मध्य प्रदेश के विधि एवं विधायक विभाग द्वारा आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।


बता दें कि, प्रशासनिक अतिरिक्त महाधिवक्ता के रूप में अर्चना खेर की नियुक्ति होने के बाद अब बधाइयों का दौर भी चालू हो चुका है। इस खुशी के अवसर पर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन इंदौर के अध्यक्ष सूरज शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य प्रियंका राज पवाँर एवं पूर्व अतिरिक्त महाधिवक्ता मनोज द्विवेदी जी द्वारा स्वागत किया गया।

इतना ही नहीं इस अवसर पर उच्च न्यायालय अभिभाषक संघ के अध्यक्ष सूरज शर्मा द्वारा उनकी आगामी कार्यकाल के लिए उनको शुभकामनाएँ प्रेषित की। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, अर्चना खेर उच्च न्यायालय खंडपीठ इंदौर में प्रथम महिला है जो अतिरिक्त महाधिवक्ता के पद पर नियुक्त हुई है !