संकल्प अभियान के तहत सोशल डिस्टेंसिंग के लिये दुकानों के सामने बनाएं गोले

Rishabh
Published on:

इंदौर 23 मार्च, 2021: वैश्विक महामारी कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने और सावधानियाँ बरतने हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर आज मंगलवार को इंदौर में व्यापक रूप से संकल्प अभियान आयोजित किया गया। इसके अंतर्गत प्रात: 11 विभिन्न स्थानों पर सायरन बजा और नागरिकों को मास्क के उपयोग तथा सोशल डिस्टेसिंग के संबंध में संकल्प दिलवाया गया। मंत्री, विधायकों, संभागायुक्त, आईजी, कलेक्टर, डीआईजी, विभिन्न शासकीय विभागों के अधिकारियों आदि ने भी जगह-जगह नागरिकों को रोक कर सही तरीके से मास्क पहनने की समझाईश दी। ऐसे नागरिक जिन्होंने मास्क नहीं पहना था उन्हें मास्क वितरित कर मास्क पहनाया गया।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आह्वान पर मेरा मास्क-मेरी सुरक्षा संकल्प अभियान के अंतर्गत आज 11 बजे मास्क लगाने की शपथ दिलाई गई। दुकानों के बाहर गोले बनाए गये। संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा, आईजी ‍हरिनारायणचारी मिश्र, कलेक्टर मनीष सिंह और डीआईजी मनीष कपूरिया ने राजबाड़ा पर मौजूद रहकर नागरिकों को समझाईश दी और मास्क पहनने के लिये प्रेरित किया। विधायक आकाश विजयवर्गीय, कमिश्नर डॉ. पवन कुमार शर्मा, कलेक्टर मनीष सिंह, आईजी हरिनारायण चारी मिश्र, डीआईजी मनीष कपूरिया आदि ने दुकानों के सामने सोशल डिस्टेंसिंग के लिये गोले (चिन्ह) भी बनाये।

इसी तरह श्रम विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा देवी अहिल्या मार्ग पर, महिला एवं बाल विकास द्वारा खजराना चौक, जिला कोषालय द्वारा पलसीकर चौराहा, जल संसाधन विभाग द्वारा पलासिया, एमपीईबी द्वारा मरीमाता चौराहा, सहकारिता विभाग द्वारा डीआरपी लाइन चौराहा, मार्ग फेड द्वारा छावनी, नगर कोषालय द्वारा अग्रसेन चौराहा, आयुष विभाग द्वारा गंगवाल बस स्टेण्ड, सामाजिक न्याय विभाग द्वारा जबरन कॉलोनी, जिला उद्योग केन्द्र द्वारा पोलोग्राउंड, पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा स्वास्तिक नगर, आईडीए द्वारा मालवा मिल चौराहा पर नागरिकों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेसिंग के संबंध में जागरूक किया गया।

साथ ही उन्होंने मास्क का वितरण भी किया। इसी तरह केन्द्रीय जेल के बंदियों को भी मास्क के बारे में समझाईश दी गई। राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थियों ने माता जीजाबाई शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय के बाहर नागरिकों को जागरूक किया गया।