सीएम शिवराज की बड़ी घोषणा, अब सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को मेडिकल कॉलेजों में मिलेगा रिजर्वेशन

Author Picture
By Shivani LilharePublished On: September 19, 2023

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जनजातीय नायक राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस पर जबलपुर के वेटनरी ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में यह ऐलान किया कि अब मेडिकल कालेज में सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए 5 प्रतिशत सीट रिजर्व रहेगी।

सीएम शिवराज ने कई बड़ी घोषणाएं की और कहा कि जबलपुर की मदन महल की जमीन पर 100 करोड़ की लागत से वीरांगना रानी दुर्गावती के भव्य स्मारक का निर्माण किया जाएगा और देश में पहली बार मेडिकल कॉलेज में अब सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए सीट की व्यवस्था लागू की जा रही है।

उन्होंने देश की आम जनता और गरीब लोगो को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई योजनाओं का विस्तार किया है, जिसके चलते कई लोगों को इसका लाभ मिल रहा है। शिवराज के कहा जब से मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट के जरिए होने लगी, तब से देश में सरकारी स्कूल के छात्रों की डॉक्टर बनने की संख्या कम होने लगी थी।

दरअसल, अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए रानी दुर्गावती ने मुगल सेनाओं के खिलाफ जाकर लड़ते-लड़ते जबलपुर के पास एक जगह नरई नाला में अपनी जान गवां दी। आपको बता दें 14 सितंबर को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सागर में घोषणा की कि इस वर्ष 5 अक्टूबर को रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती है। इस पुण्य तिथि के अवसर को सरकार बहुत धूम धाम से मनाने जा रही है। इस मौके पर शिवराज ने कहा की कि 5 अक्टूबर को मैं फिर आऊंगा, तब धूम धाम से रानी दुर्गावती का जन्मोत्सव मनाएंगे।