Weekly Numerology 19 September 2023: न्यूमेरोलॉजी ज्योतिष की गणना के अनुसार, एक बेहद महत्वपूर्ण शास्त्र हैं। जिसका अध्ययन हमारे जन्म दिनांक के राशिफल को जानने के लिए किया जाता हैं। वहीं हिंदू शास्त्रों में अंक ज्योतिष अर्थात न्यूमेरोलॉजी का एक अलग महत्त्व बताया गया हैं। आज गणेश उत्सव के दिन इन मूलांक वालों का भाग्य साथ देगा और धन वृद्धि के शुभ संयोग बनेंगे।
अंक ज्योतिष अर्थात न्यूमेरोलॉजी का काफी ज्यादा महत्त्व बताया गया हैं। राशिफल के अनुसार प्रत्येक जीव एवं प्रत्येक प्राणी अपना भाग्य अर्थात अपना लक और भाग्य लिखवाकर लाया हैं।अंक ज्योतिष का संबंध जातकों की जन्म दिनांक के अनुसार प्राप्त कोई एक संख्या से होता हैं। जिसके फलस्वरूप हम इसके विषय में ज्ञात करते हैं। आज क्या नया घटित होने वाला हैं।
ज्योतिषियों के अनुसार मूलांक केवल हमारी जन्म दिनांक के अनुसार घटित होने वाला हमारे जीवन की व्याख्या हैं। अंकों के माध्यम से जीवन में होने वाले वृतांतों का सम्पूर्ण सार देखने व पढ़ने को मिलता हैं। आज हम जानेंगे 19 सितंबर का न्यूमेरोलॉजी जहां हम देखेंगे की वो ऐसे कौनसे भाग्यशाली मूलांक हैं जिन्हें अनगिनत लाभ मिलने वाला हैं।
मूलांक 1
इन जातको के लिए आज का दिन बहुत अच्छा रहेगा। भाग्य के साथ धन प्राप्ति के यो बनेंगे और व्यवसाय में सफलता प्राप्त होगी। छात्रों को सफलता प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी, जिससे उन्हें अन्य कार्यों में सफलता हासिल हो सकें। नौकरी करने वालों की उन्नति के आसार बन रहे है। पारिवारिक माहौल आज अच्छा रहेगा और जीवनसाथी के साथ अच्छा बिताएंगे।
मूलांक 3
मूलांक 3 वाले जातकों के लिए के आज दिन सामान्य रहने वाला है। आपके स्वभाव से आज आसपास के लोग नाराज हो सकते हैं। संतान के साथ किसी भी बात पर बहस की स्थिति बन सकती है, जिसकी वजह से तनाव बढ़ सकता है। आज आप कोई भी धन या पैसा का निवेश बहुत सोच समझकर निवेश करें। आपको आज बड़ो का खूब प्यार और आशीर्वाद मिलेगा।
मूलांक 5
इन जातको के लिए आज का दिन अच्छा बीतेगा। सोच समझकर धन और पैसे का प्रयोग करें। इस मूलांक वाले जातकों को नौकरी करने वाले लोगों पर गणेशजी की कृपा रहेगी और कार्यस्थल पर आपके कार्यों की सराहना की जाएगी। विदेश में रहने वाले किसी रिश्तेदार से शुभ समाचार मिलेगा। जीवनसाथी की सलाह आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। अपने आपसी सम्बन्धी के साथ मिलकर घर की मरम्मत का कार्य शुरू करवा सकते हैं।